27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ टारगेट’ डाक विभाग का, बोझ झेल रहे उपभोक्ता..

अपना टारगेट पूरा करने के लिए डाक विभाग उपभोक्ताओं को उन्ही का पैसा निकलवाने के लिए बचत खाता खोलने के लिए बाध्य कर रहा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 12, 2018

post office

post office

कोटा . थोड़े थोड़े रुपए इकठ्ठे किए, फिर इन्हें हर माह जमा करवाया। यह सोचकर बचत पत्र लिया कि यह बचत समय पर काम आएगी, लेकिन यहां उपभोक्ताओं को अपने ही पैसे निकलवाने के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। मामला है डाक विभाग का। विभाग के डाकखानों में अपने टारगेट को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं से नए खाते खुलवाए जा रहे हैं। कोई भी उपभोक्ता अपनी बचत की राशि लेने के लिए जाता है तो उससे कहा जाता है कि यह राशि बचत खाते के माध्यम से ही मिलेगी। जबकि बचत की राशि को चैक के द्वारा देने का प्रावधान है।
लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय बचत पत्र की अवधि पूरी होने पर उपभोक्ता अपना पैसा लेने जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि पहले खाता खुलवाना पड़ेगा। आपकी बचत का यह पैसा बचत खाते में जमा होगा, चैक से नहीं मिलेगा। महावीर नगर विस्तार योजना निवासी एक उपभोक्ता के अनुसार उन्होंने राष्टीय बचत पत्र लिए। इनकी अवधी पूरी हो गई तो वे अपनी राशि निकलवाने के लिए गए। लेकिन यहां एनवक्त पर कहा गया कि यह राशि बचत खाते में जमा होगी। इसके लिए पोस्ट आॅफिस में खाता खुलवाएं। लोगों का कहना है कि जब खाता खुलवाने की ही आवश्यकता नहीं है तो क्यों खाता खुलवाए। न ही ऐसा कोई सरकारी प्रावधान है। कोई सिर्फ यह राशि निकलवाने के लिए खाता भी खुलवा देगा तो बाद में बंद हो जाएगा। एक अन्य ने बताया कि यह विभाग अपने खातों की संख्या बढ़ाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर रहा है।

Read More: Pics: मुकुंदरा हिल्स की खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप...देखिए तस्वीरों में

इधर इस मामले में विभाग के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एच आर राठौर ने बताया कि नए सर्कुलर के अनुसार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। अपनी राशि निकलवाने के लिए खाता खुलवाने की जरुरत नहीं है।