
दो घंटे आधे शहर की बत्ती रहेगी गुल
कोटा . बुधवार को बिजली से जुड़े सभी काम जल्दी निपटा लें, क्योंकि सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रहेगी। विद्युत लाइनों के रख रखाव के चलते दो घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं की जाएगी।
शहर में बिजली सप्लाई करने वाले 33 केवी के जेपी मार्केट, बल्लभवाड़ी और सेवन वंडर्स को दादाबाड़ी स्थित 132 केवी जीएसएस से बिजली सप्लाई की जाती है, लेकिन लंबे समय से इन लाइनों का मेंटिनेंस नहीं किया गया है। गर्मी में लोड़ बढऩे और
आंधी तूफान की आंशकाओं के चलते कहीं किसी लाइन में फॉल्ट न हो जाए इसलिए विद्युत प्रसारण निगम और केईडीएल बुधवार को इसकी मेंटिनेंस का काम करेंगे। इसलिए सुबह नौ बजे से लेकर ११ बजे तक आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रहेगी।
केईडीएल के अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान बांस बल्ली मार्केट, शिवाजी मार्केट, गीताभवन रोड, सब्जीमंडी, हरिजन बस्ती, विक्रम चौक, शास्त्री मार्केट, अग्रसेन मार्केट, घंटाघर, बृजराज पुरा, बजाजखाना, शनिमंदिर की गली, नारायण पान की गली, रघु पान वाले की गली, गौरी होटल की गली, उमर कॉलोनी, अम्बर पावर हाउस, मकबरा थाना, चंद्रघटा, चौथमाता की गली,मछली मार्केट, सुभाष चौक, इंद्रा मार्केट, गंधीजी की पुल, लखारा पाड़ा, भैरुगुदड़ी और पाटनपोल में बिजली नहीं आएगी।
कोटा की सरजमीं पर बेखौफ होकर घूम रहें है भेडि़ए
केईडीएल दफ्तर में भी नहीं आएगी बिजली
इस दौरान कोटा में विद्युत आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी केईडीएल के हैड ऑफिस में भी बिजली नहीं आएगी। इसके साथ ही मंत्रीजी की गली, टिप्पन चौकी, श्रीपुरा, सूरजपोल, श्रीपुरा गल्र्स स्कूल, मनीबाई की गली, जीएमए प्लाजा, मोहन टाकिज रोड, कोलीपाड़ा, न्यू क्लॉथ मार्केट, स्वर्ण रजत मार्केट, जेपी मार्केट, बल्लभबाड़ी, सेवन वंडर्स, संगम होटल की गली, गुमानपुरा रोड, सिंधी कॉलोनी, आरपीएस कॉलोनी, सब्जीमंडी, घोसी मुहल्ला, राजीव गांधी कच्ची बस्ती, कोटड़ी चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, साजीदेहड़ा, घोड़ा बस्ती, सीएडी रोड, वल्लभनगर, सोफिया स्कूल, सेंटपॉल स्कूल, राजाजी पार्क, गुमानपुरा न्यू कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, चौपाटी, छावनी रोड, मल्टीपरपज स्कूल, पंजाब सभा भवन, शॉपिंग सेंटर, एरोड्राम सर्किल, तिलक नगर, गुमानपुरा थाना, छावनी चौराहा, झालावाड़ रोड, भोई मोहल्ला छावनी, फकीरों का मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, न्यू धानमंडी, मोटर मार्केट, ट्रांसपोर्ट एरिया, छत्रपुरा, पोलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज और पोस्ट ऑफिस रोड आदि इलाकों में भी बिजली नहीं आएगी।
Published on:
05 Jun 2018 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
