16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली की दरों में वृद्धि पर फ्रंट फुट पर आई भाजपा, नए अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जंगी प्रदर्शन

बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने कहा चुनाव घोषणा-पत्र का अपमान कर रही कांग्रेस

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Feb 12, 2020

बिजली की दरों में वृद्धि पर फ्रंट फुट पर आई भाजपा, नए अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जंगी प्रदर्शन

बिजली की दरों में वृद्धि पर फ्रंट फुट पर आई भाजपा, नए अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जंगी प्रदर्शन

कोटा . शहर जिला भाजपा कार्यकारिणी का सरकार के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के पहले आक्रोश रैली के रूप में भाजपा ने की सभा की । बिजली के दामों में हुई 11 प्रतिशत बढ़ोतरी का भाजपा नेता व कार्यकर्ता ने विरोध जताया। कार्यकर्ता सर्किट हाउस से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया।

बढ़ी हुई विद्युत दर एवं नागरिकता संशोधन विधेयक को राजस्थान में लागू नहीं करने के विरोध में भाजपा शहर की ओर से कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

सीएनजी की किल्लत, मचा हाहाकार ,पम्प पर 1 कि.मी लंबी कतार ,बरपा हंगामा और कहासुनी,धरने पर बैठे चालक

शहर भाजपा जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस सरकार की विफलताएँ गिनाई । उन्होंने कहा की सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है।


प्रदर्शन से पूर्व सर्किट हाउस के सामने सभा को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने तथा बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था। कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद वादे पूरे करने की जगह विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी कर अपने ही घोषणा-पत्र का अपमान किया है।

रैली संयोजक जगदीश जिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को लूटने का कार्य कर रही है। केईडीएल को हटाने का वादा करने वाली कांग्रेस व उनके मंत्री अब इससे मुकर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार ने कहा कि प्रदेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं, जनता परेशान है। गहलोत कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं।

प्रदेश मंत्री छगन माहुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने सरकार से नागरिकता संशोधन विधेयक को शीघ्र लागू करने की मांग की। सभा को पूर्व महापौर सुनिता व्यास, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने भी सम्बोधित किया। सभा समाप्त होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन और नारेबाजी की।