8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाल की कीमतों में आई भारी तेजी, उपभोक्ता मायूस, तुअर दाल का जानें रेट

Pulses Prices Hike : मानसून की बेरुखी की वजह से अचानक दालों की कीमतों में तेजी आ गई है। उपभोक्ता मायूस हो गए हैं। थोक व्यापारी ही नहीं खुदरा दुकानदार भी परेशान हैं। तुअर दाल का जानें रेट

2 min read
Google source verification
pulses_prices.jpg

Pulses Prices Hike

मानसून की बेरुखी से खाद्यान्न व दलहन के भावों में अभी से तेजी आने लगी है। पिछले कुछ समय से दाल के भावों में काफी बढ़ोतरी हुई है, इससे दाल आम आदमी की थाली से गायब होती जा रही है। इस साल दो सावन आए, लेकिन दोनों सूखे ही बीते। इससे खेतों में बोई फसलें सूखने और मुरझाने लगी। इसका असर बाजार पर देखने को मिला है। उत्पादन कम होने के अनुमान के चलते दलहन के भावों में तेजी आ गई है। इससे रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। थोक व्यापारियों के अनुसार एक माह में सभी तरह की दालों के भावों में 10 से 25 रुपए की तेजी दर्ज की गई। यदि बारिश नहीं आई तो और बढ़ोतरी संभव है।



बाजार में दालों में आई तेजी - होलसेल व्यापारी

होलसेल व्यापारी महेश कुमार चावला ने बताया, बारिश नहीं होने से फसल खराब होने की सूचना के साथ ही बाजार में दालों में तेजी आ गई। तुअर दाल में तीन माह में 50 रुपए प्रतिकिलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चना दाल में 13 रुपए, मसूर में 5 रुपए, मूंग मोगर व उड़द मोगर में 10-10 रुपए प्रति किलो तेजी आई है।

यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत की नई पहल, प्रदेश में 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा

बाकी दालों के भाव सौ पार - खुदरा व्यापारी

खुदरा व्यापारी राधेश्याम मित्तल ने बताया कि जब थोक में दालों की कीमतें इतनी पहुंच गई हैं तो खुदरा में क्या हालत होगी, ये समझना आसान है। चना व मसूर दाल को छोड़ दें तो बाकी दालों के भावों ने शतक मार दिया है। वहीं तुअर दाल के भाव तो दोहरा शतक लगाने की तैयारी में हैं। खुदरा में तुअर दाल 180, चना 80, मसूर 90, मूंग 110, मूंग मोगर 120, उड़द 110 व उड़द मोगर 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है।

बढ़ती कीमतों से आमजन की थाली से दूर हुई दाल

दाल - गत माह - इस माह

तुअर - 14,500 - 17,000

चना - 6,500 - 7,800

मसूर - 7,500 - 8,000

मूंग - 9,500 - 10,500

मूंग मोगर - 10,500 - 11,500

उड़द - 10,500 - 10,800

उड़द मोगर - 11,500 - 12,500

पिछले एक माह में दालों में तेजी ( कुंतल में)

यह भी पढ़ें - राजस्थान में और नए जिले बनेंगे, रामलुभाया समिति का कार्यकाल 6 माह बढ़ाया