8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Rail_Direl: बदहाल रेल… भगवान भरोसे पैसेंजर, सुरक्षा, सफाई और टाइम टेबल हुए डिरेल

कोटा जंक्शन से 50 हजार मुसाफिरों को रोज लाने ले जाने वाली 46 ट्रेनों में न तो सफाई और न ही सुरक्षा का ही इंतजाम है। पढ़िए चौंका देने वाली न्यूज सीरिज।

2 min read
Google source verification
Rail Safety Direl in Kota Railway division, Cleaning in Indian Trains, Rail Safety, Kota Railway Division, West Central Railway Zone, Security System in Indian Railways, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Railway News, Unsecured Passengers in Indian Railways

Rail Safety Derailed in Kota Railway division

रेल मंत्रालय से लेकर रेलवे सेफ्टी कमिश्नर तक पैसेंजर ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद होने के दावे करते नहीं थकते, लेकिन हकीकत बेहद भयावह है। एक बार लोकल पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गए तो आपका भगवान ही मालिक है। न तो कोई आपकी टिकट देखने आएगा और न कोई आपकी सुरक्षा जांचने। इसके साथ ही शुरू हो जाती है धूम्रपान, गंदे कोच और समाज कंटकों का आतंक झेलने की मजबूरी। लोकल पैसेंजर ट्रेनों में न तो आरपीएफ की गश्त होती है और न ही चैकिंग स्टाफ दस्तक देता है। ये ट्रेनें हजारों यात्रियों को अपने मुकाम तक तो पहुंचा रही हैं लेकिन, खुद की हिफाजत का सारा दारोमदार स्वयं यात्रियों पर ही है।

Read More: जिंदगी की जंग जीत घर लौटेंगे सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता, स्वागत को उतावला हुआ कोटा

पुलिस पूछती है - रिपोर्ट से क्या होगा!

पैसेंजर ट्रेन में सामान चोरी हो जाए तो पुलिस का रवैया कैसा रहता है, जरा इसकी भी बानगी देखें। हल्दीघाटी पैसेंजर में यात्रा के दौरान 'पत्रिका टीम' ने सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर एक छोटा सा बैग चोरी होना बताया तो पुलिस वालों ने पूछा उसमें क्या था? जब टीम ने बताया कि एक जोड़ी कपडे़, चादर व 200 रुपए थे, तो पुलिस वालों ने टाल दिया, बोले, 'रिपोर्ट दर्ज कराने से क्या होगा। कोई ज्यादा नुकसान तो हुआ नहीं। फिजूल में परेशान होंगे।'

Read More: मंगल चला तुला के घर, खुलेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत, संभाल कर रखिए अपना मन

चार ट्रेनों की लाइव रिपोर्ट

लगातार बदहाली की शिकायतों को जांचने के लिए 'पत्रिका टीम' ने 7 से 27 नवंबर तक लगातार कोटा मंडल से गुजरने वाली 46 पैसेंजर ट्रेनों की निगरानी की। इस दौरान पत्रिका ने मुसाफिरों की पीड़ा को जाना और एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों में सफर किया। चार ट्रेनों का सफरनामा स्पेशलप न्यूज पैकेज के जरिए आपको आगे पढ़ने को मिलेगा। रिपोर्टर ने हल्दीघाटी पैसेंजर में कोटा से सवाईमाधोपुर, कोटा-बीना पैसेंजर में कोटा से बारां, कोटा-वडोदरा पैसेंजर में कोटा से रामगंजमंडी और रतलाम-मथुरा पैसेंजर में रामगंजमंडी से कोटा तक सफर किया तो एेसे दृश्य सामने आए जो उपेक्षा की कहानी कर रहे थे।

Read More: अन्नदाता के आंसूः जब आप घोड़े बेचकर सो रहे होते हैं, पूरी रात जाग कर काटता है किसान का परिवार

फिर मिला दिलासा

लोक पैसेंजर ट्रेनों में बदहाल सुरक्षा और सफाई व्यवस्था की पोल खोलती रिपोर्ट से जब रेलवे अफसरों को अवगत कराया गया तो जवाब में वही पुराना दिलासा मिला कि आपकी दी गई जानकारी से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया जाएगा और वह इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर देंगे। ऐसा नहीं है कि रेलवे के अफसर इन समस्याओं के बारे में जानते नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि इनकी पब्लिक ऑडिट पहली बार जरूर हुई है। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने आश्वासन दिया कि जहां कहीं भी समस्याएं होंगी, उनमें सुधार किया जाएगा।