1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

railway news : अब कोटा के रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से होगा पेमेंट

कोटा. कोटा रेल मंडल के सभी रेलवे टिकट काउंटर्स पर अब यात्री क्यूआर कोड स्केन कर डिजिटल तरीके भी टिकट खरीद सकेंगे। कोटा रेल मंडल ने अपने सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर्स पर यह सुविधा शुरू कर दी है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल भुगतान […]

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Aug 05, 2024

रेलवे में डिजिटल पेमेंट सुविधा

रेलवे में डिजिटल पेमेंट सुविधा

कोटा. कोटा रेल मंडल के सभी रेलवे टिकट काउंटर्स पर अब यात्री क्यूआर कोड स्केन कर डिजिटल तरीके भी टिकट खरीद सकेंगे। कोटा रेल मंडल ने अपने सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर्स पर यह सुविधा शुरू कर दी है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी टिकट काउंटर्स पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन को लगाया गया है। इससे पारदर्शी लेन-देन तो होगा। इसके अलावा क्यूआर कोड बेस्ड ट्रांजेक्शन सरल एवं सुरक्षित भी है।

सभी स्टॉल पर भी होगा डिजिटल भुगतान -कोटा मंडल में सभी रेलवे स्टेशनों पर खानपान स्टॉल, एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत संचालित स्टाॅल एवं अन्य सभी प्रकार के स्टाॅल पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था है।

टिकट चेकिंग भी ऑनलाइन

कोटा रेल मंडल में टिकट चेकिंग स्टाफ को 346 आवंटित हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीन उपलब्ध करवा रखी है। ऐसे में ट्रेन के भीतर भी डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन

अब तक केवल आरक्षित टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीन से डिजिटल भुगतान किया जा रहा था। अनारक्षित टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था नहीं थी, जबकि अगस्त माह से कोटा के 90 रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है।

डिजिटल मशीन जारी करेगी टिकट

अब यात्री को क्यूआर कोड से डिजिटल टिकट ले कर इसका डिजिटल भुगतान कर सकेगा। इसके लिए यात्री मोबाइल से स्कैन कर भुगतान कर सकता है।

फैक्ट फाइल

- 90 स्टेशनों पर मिलेगा डिजिटल टिकट

- 86 कोटा रेल मंडल के जनरल टिकट काउंटर पर डिजिटल टिकट

- 32 आरक्षण कम जनरल टिकट काउंटरों पर सुविधा

- 20 आरक्षण टिकट काउंटरों पर इस डिजिटल क्यूआर कोड मशीन से भुगतान की अतिरिक्त सुविधा