scriptयात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली इस ट्रेन के निरस्त फेरों को किया बहाल | Railways reinstate cancelled trips of Nanda Express train | Patrika News
कोटा

यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली इस ट्रेन के निरस्त फेरों को किया बहाल

Railways Reinstate Cancelled Trips Of Nanda Express : कोटा। उत्तर-मध्य रेलवे के आगरा मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण पूर्व में कोटा-देहरादून के बीच चलने वाली नंदा देवी सुपरफास्ट के निरस्त किए गए फेरों को फिऱ से बहाल कर दिया गया है।

कोटाDec 23, 2023 / 03:43 pm

जमील खान

Railways Reinstate Cancelled Trips Of Nanda Express

Railways Reinstate Cancelled Trips Of Nanda Express

Railways Reinstate Cancelled Trips Of Nanda Express : कोटा। उत्तर-मध्य रेलवे के आगरा मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण पूर्व में कोटा-देहरादून के बीच चलने वाली नंदा देवी सुपरफास्ट के निरस्त किए गए फेरों को फिऱ से बहाल कर दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगरा मंड़ल के पलवल-मथुरा खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग को पूरा करने के उद्देश्य से मथुरा स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग, पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 27 नवम्बर से अगले साल 21 मार्च तक किया जाना है जिसके कारण कोटा से देहरादून के मध्य प्रतिदिन चलने वाली नंदा देवी सुपरफास्ट ट्रेन को पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत निर्धारित तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया था जिसे यात्रियों की सुविधा के लिए बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Indian Railway: नवाचारों को अपना रहा रेलवे, अब ना आएगी जलभराव की स्थिति और ना ही फाटकों पर होंगे हादसे

सूत्रों ने बताया कि अब गाड़ी संख्या 12401/ 12402 कोटा-देहरादून-कोटा नंदा देवी सुपरफास्ट के कोटा से 9 जनवरी से पांच फरवरी तक तथा देहरादून से आठ जनवरी से चार फरवरी तक निरस्त किए गए फेरे बहाल रहेंगे एवं गाड़ी नियमित रूप से जाएगी।

Home / Kota / यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली इस ट्रेन के निरस्त फेरों को किया बहाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो