
रेलवे का बड़ा फैसला, यहां बनेगा अत्याधुनिक कोचिंग डिपो, पांच करोड़ मिले
कोटा. कोविड के चलते यात्री परिवहन से आय नहीं होने के कारण रेलवे माल परिहवन से आय बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए वायु मार्ग या सड़क मार्गों के जरिए हो रहे माल परिवहन को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोटा मंडल में हाल ही में वाणिज्य, परिचालन, यांत्रिक एवं लेखा विभाग के शाखा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी वर्तमान में रेलवे द्वारा किए जा रहे माल परिवहन के अलावा अन्य विविध प्रकार के छोटे, मझोले व्यापारियों, व्यवसायियों, वाणिज्यिक संगठनों, फैक्ट्री मालिकों, माल उत्पादकों, मार्केटिंग कम्पनियों से संपर्क करेगी। इस तरह माल का परिवहन रेलवे के जरिए हो इसके लिए नई संभावनाओं की तलाश करेगी। इससे नॉन बल्क माल के लदान को रेलवे परिवहन की तरफ आकर्षित किया जाना संभव होगा। वर्ष 2024 तक माल परिवहन के वर्तमान लक्ष्य को दोगुना करने के लिए इस यूनिट का गठन हुआ है।
बिजनेस डवलपमेंट यूनिट माल परिवहन के नए प्रस्ताव प्राप्त होते ही रेलवे उन प्रस्तावों पर शीघ्रता से कार्यवाही करेगा। जहां कहीं जरूरत होगी वहां परिवहन को सुचारू बनाने के लिए अन्य मंडलों एवं जोनल मुख्यालयों से भी समन्वय स्थापित किया जाएगा।
मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक कोटा इस बीडीयू कमेटी के समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ) इसके सदस्य नामित किए गए हैं।
अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कोटा मंडल
Published on:
08 Jul 2020 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
