weather update प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कोटा सम्भाग में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे। सर्द हवा के कारण सर्दी का असर बढ़ गया। सम्भाग के बूंदी व कोटा जिले में कई स्थानों पर बरसात के साथ ओले भी गिरे। सुबह से ही सम्भाग में धूप-छांव का खेल चल रहा है।
बूंदी जिले के नोताड़ा कस्बे, खटकड़ सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए। सुबह करीब आधे घंटे तक मध्यदर्जे की बरसात हुई। क्षेत्र में अभी सरसों की कटाई के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरसों की कटी फसल अभी कई खेतों में पड़ी हुई होने से किसानों को खराबे की चिंता सताने लग गई है।
ओले गिरे
कोटा जिले में सुल्तानपुर व बमोरी गांव में सुबह 7 बजे करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। बमोरी गांव में चने के आकार के ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। क्षेत्र में अभी सरसों की कटी फसल खेतों में पड़ी होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। गनिमत रही की ओले कुछ देर ही गिरे। तेज हवा के चलने से क्षेत्र में गेहूं की फसल भी आड़ी पड़ गई।