26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

राजस्थान के इस शहर में भी होते है माँ आशापुरा माता के दर्शन…

आशापाला के भैरव करते है भक्तों की मुराद पूरी

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Oct 14, 2018

कोटा. शारदीय नवरात्रा की धूम देश मे मची हुई हैं। आस्था का सैलाबउमड़ा हुआ है प्राचीन मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना के दौर चल रहे है कोटा मे माॅ भगवती की आस्था का केंद्र बना हुआ है आशापाला माता का मंदिर…


Read More: कोटा मे बदली फिजा कचरा दे जाओ काम की बात ले जाओ..

माॅ भगवती के नो रूपो की पूजा नवरात्रा मे आस्था के साथ चल रही है अम्बे को प्रसन्न करने के लिए हर प्रयास भक्त कर रहे है। भक्तो की आस्था के कारण ही कोटा मे आशा पाला माता के मदिर की प्रसिद्धि साल दर साल बढती जा रही है। 17वी ईस्वी ने इस मंदिर की स्थापना राजपरिवार ने एक तस्वीर और त्रीशुल के साथ की थी बाद मे राजपूत शासको ने ही मंदिर को भव्य स्परूप प्रदान किया । आशापाला माता चौहान वंशजो की कुल देवी है राजस्थान मे आठ दस स्थानो पर आशापाला माता के मंदिर बने हुए है।

Read More: बोहरा समाज ने दिया भोजन बचाने का संदेश

 

कोटा मे आशा पाला माता मे भक्तो की प्रगाढ आस्था है हर शुभ कार्यो की शुरूवात आशा पाला माता मंदिर मे पूजा के साथ होती है। कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेले की शुरूवात से पहले आज भी राजपरिवार के सदस्य आशापाला माता की पूजा करके खुशहाली की कामना करते है।

Read More: निकाह कबूल, बिखरी खुशियां, 86 जोड़ों ने थामा एक-दसूरे का हाथ

वैसे भले ही राजपूत समाज आशापुरा माता को कुलदेवी के रूप् मे पूजता हो लेकिन आशापाला माता के प्रति कोटा के लोगो की आस्था अमिट है हर समाज और हर वर्ग आशापाला के मंदिर मे मनोकामना लेकर पहुचता है और उनकी मनोकामनाए भी पुरी होती है । नवरात्रा मे नो दिनो तक मदिर मे भक्तो का ताता लगा रहता है।

 

Read More: Navratri : जब देवताओं को भी रखना पड़ा व्रत… पढ़िए रोचक कहानी

 

माना जाता है कि आशापाला मंदिर मे साक्षात देवी निवास करती है। पूजा अर्चना के साथ नवरात्रा स्थापना यहां विधिवत तरिके से होती हे। माॅ की अराधना के साथ भैरव को भी पूजा जाता है। क्योकि माँ अम्बे ने ही भैरव को वरदान दिया था …कि मेरी पूजा तब ही पूर्ण मानी जाएगी…जब तेरी पूजा होगी।