
विधानसभा चुनाव को लेकर आ गई बड़ी खबर
कोटा. केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी प्रकोष्ठ अभी से तैयारी शुरू करते हुए चुनाव आयोग की ओर से जारी कैलेण्डर की तिथि अनुसार समय पर कार्य पूरा करें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों एवं 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को बैलेट पेपर से मतदान की सुविधा को देखते हुए मतदान केन्द्रवार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ मतदाताओं को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।
विधानसभा क्षेत्रवार महिला कार्मिकों की शत्-प्रतिशत नियुक्ति के साथ बनाए जाने वाले पिंक बूथ की तैयारियां तथा प्रत्येक विधानसभावार मॉडल मतदान केन्द्र के लिए स्थान चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक विधानसभावार दो दिव्यांग बूथ भी होंगे तथा सभी बूथों को दिव्यांग फ्रेंडली भी बनाया जाएगा, जिससे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक आसानी से मतदान कर सकें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, चुनाव आयोग के विभिन्न एप की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार सिंह ने चुनाव आयोग के नवीन दिशा निर्देशों एवं प्रकोष्ठों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
Published on:
21 Jun 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
