27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2018: कोटावासियों पढि़ए यह है अपनी खास उम्मीदें, क्या पूरी कर पाएगी सरकार…कुछ ही पलों में पेश होगा बजट

विधानसभा में राजस्थान सरकार का आखिरी चुनावी बजट कुछ ही पलों में पेश होगा। यह बजट चुनावी रंग में नजर आने की पूरी संभावना है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 12, 2018

rajasthan budget 2018-19

- नए कोटा में मिनी सचिवालय खोला जाना चाहिए। वर्तमान परिदृश्य में विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े कार्यालय दूर होने से लोगों को परेशानी होती है। शहर के विकास के मद्देनजर यह जरूरी है।
-कोटा शहर में पेयजल व्यवस्था के लिए नया फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल की स्थापना की जानी चाहिए। नए कोटा में बढ़ती आबादी व हॉस्टल बाहुल्य क्षेत्र होने से पानी की मांग लगातार बढ़ रही है।
-गुमानपुरा तिराहे पर इन्द्रा गांधी सर्किल के पास
-फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए। यहां यातायात का भारी दबाव रहता है।
-कोटा में एक दर्जन उद्योग बंद पड़े हैं। बंद उद्योगों का पुनर्संचालन किया जाए।

- बंद उद्योगों की बेशकीमती जमीनों का कोई उपयोग नहीं हो रहा।
- स्टोन पार्क बनाया जाना चाहिए। यदि स्टोन पार्क कोटा में खुलता है तो औद्योगिक विकास को बल मिल सकता है। पत्थर आधारित नए उद्योग लग सकते हैं।
कृषि आधारित उद्योग शुरू किए जाएं, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिल सके।
- चम्बल के नहरी तंत्र को दुरुस्त करने के लिए बजट दिया जाए।
मल्टीपरपज में खेल संकुल बने। यूआईटी को विकास प्राधिकरण बनाने की आस।

Read More: छात्रों ने लगाया धमकाने का आरोप, महाविद्यालय ने दिखाया बाहर का रास्ता

कोटा. विधानसभा में राजस्थान सरकार का आखिरी चुनावी बजट कुछ ही पलों में पेश होगा। आगामी चुनाव को देखते हुए यह बजट पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आने की पूरी संभावना है। चुनावी साल के इस बजट में जनता से सीधे जुड़े चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बिजली, पानी, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि विभागों में सरकार योजनाओं के लिए खजाना खोल सकती है। अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने तथा फसल खराबे से नाराज किसानों को लुभाने की कोशिश की जा सकती है।

Read More: कोटा में हैं ऐसे भी पक्षी कि देखकर यकीन नहीं करेंगे...

जीएसटी के बाद व्यापारी व उद्यमी भी सरकार से खफा हैं। बजट में राहत दी जा सकती है। कोटा में अर्से से नया औद्योगिक क्षेत्र नहीं विकसित किया गया है। इस कारण नए निवेशक नहीं आ रहे। राज्य बजट में कोटा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने तथा स्टोन पार्क की घोषणा होने की संभावना है।

Read More: 4 साल का बीटेक 10 साल में भी पास नहीं कर पाने वाले स्टूडेंट्स को RTU ने दिया एक और चांस

बंद उद्योगों के पुनर्संचालन की घोषणा हो सकती है। कोटा शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रांसर्पोटेशन सिस्टम लागू किया जा सकता है। इसमें एरोड्राम सर्किल पर फ्लाईओवर बनाने तथा दादाबाड़ी फ्लाईओवर को इसी साल पूरा करने की प्रतिबद्धता बजट में दर्शाई जा सकती है।