scriptRajasthan Budget 2018-19: कर्ज माफी का किसानों को नहीं मिलेगा फायदा, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे | Rajasthan Budget 2018-19 | Patrika News
कोटा

Rajasthan Budget 2018-19: कर्ज माफी का किसानों को नहीं मिलेगा फायदा, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है, लेकिन इसका फायदा गिने-चुने किसानों को ही मिल सकेगा।

कोटाFeb 12, 2018 / 05:40 pm

​Zuber Khan

Rajasthan Budget 2018-19

farmer

कोटा . विधानसभा में राजस्थान सरकार ने अपना आखिरी चुनावी बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की है। कोटा के अर्थशास्त्री डॉ. गोपाल सिंह ने इस बजट को चुनावी घोषणा करार दिया है। उनका कहना है, कर्ज काफी का किसानों को फायदा नहीं मिलेगा। सिंह ने बताया कि सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ उन गिने-चुने किसानों को ही मिल सकेगा जिन्होंने अपने सहकारी बैंकों से कर्ज लिया है।
Rajasthan Budget 2018: Update: कोटावासियों यह है अपनी खास उम्मीदें, क्या पूरी कर पाएगी सरकार…वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

जबकि गांव-देहात के लोगों का ज्यादातर लेनदेन ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों में ही होता है। नोटबंदी के बाद तो अधिकांश खाते राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही खुले हैं और किसानों ने यहीं से किसान क्रेडिट कार्ड या दूसरे साधनों से कर्ज भी लिया है। राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंकों से कर्ज लेने वाले किसान इस घोषणा से ठगे हुए महसूस कर रहे हैं।
Rajasthan Budget 2018-19: वरिष्ठजनों को सौगात, रोडवेज में करेंगे नि:शुल्क यात्रा, 7 लाख बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे

सबसे बड़ा छलावा नौकरी

सरकार ने आखिरी बजट में बंपर सरकारी नौकरियों देने की घोषणा की है, लेकिन घोषणाओं की ये रेवडिय़ां तो पहले बजट में भी बांटी गईं थी। जिन पर चार साल में भी अमल नहीं हो पाया। जो सरकार भर्तियां करने वाले संस्थान (आरपीएससी) का पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं तलाश सकती वह बजट घोषणा को अमल में कैसे लाएगी? सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा जादू का चिराग है जिसे घिसने से सरकार जो काम चार साल में नहीं कर सकी है उसे एक साल में कर डालेगी।
Rajasthan Budget 2018-19: Update: 54 हजार थर्ड ग्रेड व 9 हजार सैकंड ग्रेड शिक्षकों की होगी भर्ती, कोटा में खुलेगा कृषि महाविद्यालय

तत्कालिक लाभ हासिल करने की कोशिश
सरकार ने इस बजट को क्रिकेट के टी20 फार्मेट का विजन बताया है। जिससे साफ हो जाता है कि बजट में की गई तमाम घोषणाओं से सरकार तात्कालिक लाभ हासिल करना चाहती है। जिसकी वजह से आने वाले सालों में राज्य के विकास की दशा और दिशा क्या होगी, दर्शाने में यह बजट नाकामियाब रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो