10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking news: बेरोजगारों ने सीएम को घेरा तो प्रशासन के फूले हाथ-पैर, काफिले में अफरा-तफरी, विधायक की कार भिड़ी

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान के काफिले को रविवार सुबह एयरपोर्ट के सामने बेरोजगारों ने रोक लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 25, 2018

cm vasundhara raje

cm vasundhara raje

कोटा . प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान के काफिले को रविवार सुबह एयरपोर्ट के सामने बेरोजगारों ने रोक लिया। आनन-फानन में मुख्यमंत्री राजे की गाड़ी के सामने बेरोजगार संघ के कार्यकर्ता आ गए और मुख्यमंत्री के काफिले को आगे नहीं जाने दिया गया।

Read More: walk_o_run: सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही दिल से दौड़ा कोटा

सीएम ने कार से उतरकर बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया, इसके बाद ही काफिले को आगे जाने दिया गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। कलक्टर और आईजी भी समेत अन्य अधिकारी भी गाडिय़ों से उतरकर पहुंचे। इस दौरान मची अफरा-तरफी में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा की कार काफिले में चल रही अन्य कार से भिड़ गई। सुरक्षा व्यवस्था में यह बड़ी चूक मानी जा रही है।

Read More: 4 साल के मासूम पर गिरी थ्रेसर मशीन, मां की पुकार पर मदद को दौड़ पड़ा पूरा गांव

मुख्यमंत्री राजे और शिवराजसिंह का काफिला सुबह करीब 11.20 बजे किराड़ समाज के कार्यक्रम के लिए हवाई अड्डे से रवाना हुआ। राजे की कार एयरपोर्ट के सामने जाते ही फूल मालाएं लेकर खड़े बेरोजगार युवकों ने पुलिस का घेरा तोड़कर सीएम की कार के आगे खड़े हो गए। पुलिस ने युवकों को हटाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम की कार को चारों ओर से घेर लिया। इस कारण मुख्यमंत्री को कार से नीचे उतरना पड़ा और सीएम ने बेरोजगार युवकों से ज्ञापन दिया इसके बाद उन्होंने माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया। इसके बाद काफिला रवाना हुआ।

Read More: जम्मू से पैदल चलकर कोटा पहुंचा ब्लड मैन, 11 देशों के 2 हजार लोगों को दिलाया खून, 82 हजार स्टूडेंट्स को बताया रक्तदान का महत्व

मची आपाधापी

सीएम के काफिले को रोकते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और गाडिय़ों से उतरकर भीड़ की तरफ लपके, लेकिन सीएम को भीड़ के बीच देखकर कुछ भी नहीं कर पाए। बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबर्दस्ती काफिले से दूर किया।

Read More: कोटा का वो रास्ता जिसे बंद किया तो मच गई अफरा-तफरी, पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प

शिवराज पहले पहुंचे

निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले राजे को एयरपोर्ट पहुंचना था, लेकिन राजे से दस मिनट पहले ही शिवराजसिंह चौहान का विमान यहां पहुंच गया। राजे के आने के बाद ही दोनों मुख्यमंत्री अलग-अलग कारों में कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

स्वागत करने वालों में होड़

हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं में दोनों मुख्यमंत्री का स्वागत करने की होड़ मची रही। सांसद ओम बिरला, विधायक भवानीसिंह राजावत, संदीप शर्मा, हीरालाल नागर, महापौर महेश विजय आदि ने दोनों सीएम का स्वागत किया।

फोल्डर का विमोचन

मुख्यमंत्री राजे को एयरपोर्ट पर कोटा व्यापार महासंघ के कवि सम्मेलन के फोल्डर का विमोचन किया। महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने माहेश्वरी से व्यापारी और औद्योगिक मसलों पर चर्चा भी की।