2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं 12वीं में पास होते ही इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे 51,000 रुपए, जानें क्या है जरूरी दस्तावेज, क्वॉलिफिक्शन और अप्लाई प्रोसेस

Good News: इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। योजना के अंतर्गत वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

May 02, 2025

Student File Photo

Student File Photo

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण बालिकाओं के लिए एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह योजना उन स्टूडेंट्स के लिए है जो अपने परिवार की इकलौती संतान हैं या जिनके परिवार में केवल 2 बेटियां हैं (विशेष परिस्थितियों में 3 बेटियां)।

ये है क़्वालीफिकेशन

इस स्कीम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। स्कीम के अंतर्गत वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित 2024 की परीक्षा में राज्य या जिला स्तर पर कटऑफ मार्क्स या उससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हों। एकल पुत्री, दो पुत्रियों वाली छात्राएं या ऐसी तीन पुत्रियाँ जिनमें से एक के बाद दो जुड़वां हों इस स्कीम के लिए एलिजिबल मानी गई हैं।

यह भी पढ़ें : दिहाड़ी मजदूर ऐसे बना सरकारी शिक्षक, 6 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार

ये है कट ऑफ मार्क्स

राज्य स्तर पर सफल छात्राओं को 31,000 से 51,000 रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी वहीं जिला स्तर पर सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को 11,000 रुपये दिए जाएंगे। एग्जाम और सब्जेक्ट के अनुसार कट ऑफ अंक अलग-अलग तय किए गए हैं :-

माध्यमिक परीक्षा: 584 अंक
व्यावसायिक माध्यमिक परीक्षा: 585 अंक
प्रवेशिका परीक्षा: 545 अंक
उच्च माध्यमिक परीक्षा: विज्ञान – 491, वाणिज्य – 484, कला – 487 अंक
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा: 472 अंक

ये है अप्लाई का प्रोसेस

स्टूडेंट्स को अप्लाई करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके A-4 पेपर पर प्रिंट करना होगा। सारे जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, राशन कार्ड, रिजल्ट, बैंक पासबुक की कॉपी अटैच करके संस्था प्रधान से अग्रेषित कराकर एप्लीकेशन फॉर्म को 30 मई 2025 तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को भेजना होगा।

ये है जरूरी डॉक्यूमेंट

मूल आवेदन पत्र
₹50 के स्टांप पर सत्यापित शपथ पत्र
संस्था प्रधान/राजपत्रित अधिकारी की अनुशंसा
जन आधार/राशन कार्ड की प्रति
बैंक पासबुक या चेक की प्रति
आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र
परीक्षा की अंकतालिका

Note:- आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश और नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़ें : भाई-बहनों ने संभाला प्रधान पद का कार्यभार, पूर्व मंत्री के बेटे और बेटी 2024 में हो गए थे निलंबित