
सिंधी समाज ने ठोकी ताल, बीजेपी-कांग्रेस में प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो तीसरे मोर्चे पर विचार
कोटा.
सिंधी समाज ने राजस्थान के दोनों प्रमुख दलों से राजनीति में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। सर्व सिंधी समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित अंगनानी ने शुक्रवार को संत कंवरराम धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि राजनीतिक दृष्टि से सिंधी समाज अब तक काफी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कम से कम 5 और कांग्रेस चार सीटों पर समाज के प्रतिनिधियों को टिकट दे।
बीजेपी व कांग्रेस में प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है तो तीसरा मोर्चा
संत कंवरराम धर्मशाला प्रबन्ध समिति के तत्वावधान में संत कंवरराम धर्मशाला में शुरू हुए वर्सी महोत्सव के दौरान शुक्रवार को सर्व सिंधी समाज महासभा के प्रांतीय अधिवेशन का भी आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आए अंगनानी ने कहा कि वर्तमान में समाज के जो विधायक हैं उन्हें दोबारा से अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाज के करीब 14 लाख लोग हैं। जयपुर में सांगानेर, मालवीय नगर में समाज का वर्चस्व है। कोटा दक्षिण, उदयपुर समेत कई जगह सिंधी बाहुल्य क्षेत्र है। समाज ने मेहनत और स्वाभिमान के साथ देश की सेवा में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी व कांग्रेस में प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है तो तीसरा मोर्चा भी है। इस पर विचार किया जाएगा।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसीदास नथरानी ने महासभा के कार्य व योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महासभा का देशभर में विस्तार किया जा रहा है। फिलहाल इसकी 30 शाखाएं हैं, देशभर में 100 से अधिक शाखाएं बनाने का लक्ष्य है। इसके बाद महासभा की प्रांतीय बैठक हुई। धर्मशाला के अध्यक्ष गिरधारी पंजवानी, महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेश चांवला, उपाध्यक्ष नानकराम भागवानी, प्रदेशाध्यक्ष मिताली हंसराजानी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सामाजिक, राजनेतिक, संगठन, शिक्षा समेत अन्य बिन्दुओं पर मंथन व चिंतन किया गया।
Published on:
26 Oct 2018 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
