24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां मिलेगी 92.35 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, लोकसभा स्पीकर बिरला और CM भजनलाल शर्मा होंगे शामिल

Today CM Bhajanlal Sangod Visit: सांगोद में 26.24 करोड़ की लागत से परवन नदी पर बनाए गए उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया जाएगा, जो पलायथा, राजगढ़, कुंदनपुर और सांगोद रोड को जोड़ता है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 07, 2025

Good News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को सांगोद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गर्भवतियों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पहल पर शुरू किए जा रहे सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ महाराव भीमसिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में करेंगे।

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.30 बजे सांगोद पहुंचेंगे। लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 92.35 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे। वे शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में चयनित 5 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। ऊर्जा मंत्री नागर ने रविवार को सीमलिया, सांगोद और कनवास में बैठकें लेकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। नागर पिछले तीन दिन से तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

यह मिलेगी सौगात

सांगोद में 26.24 करोड़ की लागत से परवन नदी पर बनाए गए उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया जाएगा, जो पलायथा, राजगढ़, कुंदनपुर और सांगोद रोड को जोड़ता है।

45 करोड़ की लागत से कालीसिंध नदी पर निर्मित कैथून, राजपुरा, बालाजी की थाक, अडूसा मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण।

सांगोद नगर पालिका क्षेत्र में 16.69 करोड़ की लागत से सीवरेज लाइन और एक एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट की परियोजना का शिलान्यास।

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम कनवास में 41.87 करोड़ की लागत से निर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण।

ये भी रहेंगे मौजूद

समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा, ऊर्जामंत्री नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच समेत अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।