5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: महंगे शौक, अय्याशी के लिए कॉल गर्ल…लग्जरी फ्लैट खरीदा और की लव मैरिज, मजदूर से चोर बने शातिरों की कहानी

राजस्थान के कोटा शहर में कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 5 जुलाई को एक हाईटेक चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 36 से अधिक चोरी की वारदात कबूल की हैं। गैंग के मुख्य आरोपी मुकेश मीणा और भानु गौतम हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Arvind Rao

Jul 11, 2025

Kota News

Kota Hi Tech Thief Gang (Photo-AI)

कोटा: कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय एक हाईटेक चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गैंग के मुख्य सदस्य मुकेश मीणा और भानु गौतम के अलावा एक ऑटो चालक दुर्गाशंकर भी शामिल है, जो वारदातों के दौरान उन्हें आवाजाही में मदद करता था।


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 36 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि मुकेश और भानु पढ़ाई में भले ही ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके, लेकिन चोरी की योजना बनाने में बेहद चालाक निकले। दोनों लग्जरी होटलों में ठहरते और दिल्ली-जयपुर से महंगी कॉल गर्ल बुलवाकर शौक पूरे करते थे। पुलिस ने बताया कि चोरी के दौरान ये मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, ताकि उनकी लोकेशन ट्रैस न की जा सके।


चोरी के पैसों से खरीदा फ्लैट


पुलिस जांच में सामने आया है कि भानु ने चोरी के पैसों से रायपुरा इलाके में 40 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा और हाल ही में प्रेम विवाह भी किया है। वहीं, मुकेश मीणा पहले गुजरात की एक टाइल्स फैक्ट्री में मजदूरी करता था और कोटा आने के बाद कोटड़ी क्षेत्र में किराये पर रहने लगा। दोनों आरोपी नशे की लत, खासकर स्मैक के आदी हैं।


दो साल में लाखों की चोरी


गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले दो वर्षों में 36 से ज्यादा घरों को निशाना बनाया, जिनमें नकदी, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी की गई। नान्ता इलाके से 15 लाख और रेलवे कॉलोनी से 12 लाख रुपये की चोरी सबसे बड़ी वारदातों में शामिल हैं। अब तक करीब 1 किलो सोना, 15 किलो चांदी और पांच 56 इंच की एलईडी टीवी पुलिस ने आरोपियों से बरामद की हैं। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और चोरी का माल खपाने वालों की तलाश में जुटी है।