
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर से एक अजीब मामला सामने आया है। जब एक युवक को खीरे से मजाक करना महंगा पड़ गया। उसने अपने शरीर में खीरा ड़ाल लिया। बाद में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने भाई को सूचना दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टर्स का कहना है कि सर्जरी करने की नौबत है। मामला रंगबाड़ी इलाके का है।
दरअसल इलाके में रहने वाले 20 साल के एक युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला कि वह घर में अकेला था। उसने मजाक ही मजाक में प्राईवेट पार्ट में खीरा ड़ाल लिया। इस कारण उसे तेज दर्द हुआ और खीरे का एक हिस्सा टूट गया। कुछ देर बाद वह दर्द से कराहने लगा और बाद में अपने भाई को फोन किया।
भाई उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया और वहां पर जब डॉक्टर्स को घटना का पता चला तो वे भी दंग रह गए। डॉक्टर्स ने कहा कि खीरे का टूटा हिस्सा आंत के नजदीक फंस गया है। फिलहाल दवाईयां दी गई है और जांच की जा रही है। सर्जरी करने की नौबत है। इस घटना से हर कोई हैरान है।
Published on:
25 Mar 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
