6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार की चपेट में आई बाइक, भाई-बहन और मां की मौत

Kota Road Accident: राजस्थान में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना इलाके के उंड़वा के निकट हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Santosh Trivedi

Nov 15, 2023

kota_accident.jpg

Kota Road Accident: राजस्थान में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना इलाके के उंड़वा के निकट हुआ। जानकारी के अनुसार तेज गति से उंड़वा की तरफ जा रही कार ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हितेश अपनी मां कमलेश बाई, बहन पूजा के साथ बाइक से पचपहाड़ से धावद जा रहे थे। उंड़वा के पास तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामगंजमंडी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां हितेश की मौत हो गई। रामगंजमंडी से पूजा और कमलेश बाई को झालावाड़ रैफर किया गया। रास्ते में पूजा की मौत हो गई। वहीं कमलेश बाई ने झालावाड़ चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी सहित 6 लोगों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाले शव

कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार और राहगीर बुजुर्ग की मौत हो गई। वही एक अन्य बाइक सवार युवक गम्भीर घायल हो गया। सूचना पर एनएचएआई एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसने तीनों को झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां बुजुर्ग और एक बाइक सवार युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


यह भी पढ़ें : ऐसे आई मौत, राह चलते...चलते मौत झपट ले गए