25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी – अब आपकी बिटिया पैदल नहीं जाएगी स्कूल, राजस्थान की भाजपा सरकार देगी ऐसा बड़ा तोहफा

पैदल सरकारी स्कूल जानी वाली बालिकाओं का नि:शुल्क साइकिल का सपना जल्द पूरा होगा। इन दिनों ब्लॉक स्तर पर साइकिलें तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। आधा सत्र बीतने के बाद ही सही, लेकिन साइकिल तैयार होने के बाद इस सत्र में बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से साइकिलों का वितरण होगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Jan 10, 2024

cycle_distribution_in_rajasthan.jpg

पैदल सरकारी स्कूल जानी वाली बालिकाओं का नि:शुल्क साइकिल का सपना जल्द पूरा होगा। इन दिनों ब्लॉक स्तर पर साइकिलें तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। आधा सत्र बीतने के बाद ही सही, लेकिन साइकिल तैयार होने के बाद इस सत्र में बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से साइकिलों का वितरण होगा। बीते दो साल से सरकारी स्कूल की बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों का इंतजार है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इन दिनों ब्लॉक स्तर पर साइकिलों का तकनीकी परीक्षण कर रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की योजना वर्ष 2011 में शुरू की गई थी। ये योजना दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। राज्य में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से आखिरी बार नवंबर 2021 में मुफ्त साइकिलें बांटी गई थीं। बीते दो साल से सरकारी स्कूलों में पढ़ रही पात्र बालिकाओं को साइकिलों का इंतजार था जो अब जल्द पूरा होने को है।

आचार संहिता में अटकी रही सुविधा
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दोनों सत्रों की साइकिलों के वितरण की अगस्त माह में तैयारी शुरू की। साइकिल खरीद के लिए सितम्बर में टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते साइकिलों का वितरण अटक गया। चुनाव निपटने के बाद अब विभाग ने स्कूलों में वितरण की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Good News : राजस्थान में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब भजनलाल सरकार दे रही है इतने रुपए, जानिए कैसे

जिले के ब्लॉक स्तर पर साइकिलें पहुंच चुकी हैं। उन्हें कंपनी के कर्मचारी तैयार कर रहे। टीम साइकिलों का तकनीकी निरीक्षण भी कर रही हैं। उसके बाद 3-4 दिन में साइकिलों का वितरण शुरू करवा देंगे।
प्रदीप चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक

यह भी पढ़ें- CM Kanyadaan Scheme : अगर आपके घर भी है बेटी तो शादी के वक्त इतने रुपए देगी भाजपा सरकार, जानिए कैसे