
patrika Mega Trade Fair : खरीददारी, मनोरंजन, खाना-पीना सब होगा एक साथ
कोटा. राजस्थान पत्रिका की ओर से 11 से 19 अगस्त तक मल्टीपरपज स्कूल मैदान में मेगा ट्रेड फेयर आयोजित किया जाएगा। इनमें कई उत्पादों की स्टॉल लगाई जाएगी। ट्रेड फेयर में इलेक्ट्रॉनिक्स एफएमसीजी प्रोडक्टस, ऑटोमोबाइल्स से संबंधी जानकारियां, साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, गृहसज्जा के सजावटी सामान, सहारनपुर का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चमड़े के उत्पाद, आचार व मुरब्बे, मसाले, नमकीन, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, हैण्डीक्रॉफ्ट, रेडीमेड कपड़े उपलब्ध होंगे। घर सजाने के कई उत्पाद उपलब्ध होंगे। फेयर में सभी स्टॉल वाटर प्रूफ डोम में बनाई जाएंगी। अधिक जानकारी व स्टॉल बुकिंग के लिए 9829037371, 9928015903 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
फूड जोन होगा खास
खाने-पीने के लिए विशेष फूडजोन भी रहेगा, जहां अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का जायका उपलब्ध होगा। इनमें मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढी कचोरी, छोले भटूरे, पिज्जा आदि व्यंजन उपलब्ध होंगे।
मनोरंजन जोन में होगा एंजॉय
फेयर में सभी के मनोरंजन के लिए रंग-बिरंगी लाईटों से सजे विशेष प्रकार के झूले होंगे। इनमें ब्रेक डांस, कोलम्बस, डे्रगन, कटर पिल्लर, कार, जीप, बोंसी, मिक्की माऊस आदि झूले होंगे। इनमें बच्चे परिवार सहित मौज-मस्ती कर सकेंगे।
यहां बड़ी संख्या में पहुंचे है शहरवासी
राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर में हर वर्ष बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचते हैं। यहां उन्हें जरूरत के मुताबिक हर चीज आसानी से मिल जाती है। वहीं, घरों को सजाने के लिए विशेष उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां कई झूले लगाए जाते हैं व खिलौने की स्टॉलें भी उपलब्ध रहती है।
Published on:
07 Aug 2018 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
