26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट: 11 प्रश्न ‘डिलीट’ किए

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट आरपीवीटी-2022 की प्रोविजनल उत्तर-तालिका पर आपत्तियों की जांच के लिए गठित की गई ग्रीवेंस-कमेटी ने प्रश्नपत्र से 11 प्रश्नों को डिलीट कर दिया है। फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी हैं। प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम अब 180 के स्थान पर 169 प्रश्नों के आधार पर जारी किया जाएगा।    

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Sep 25, 2022

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट: 11 प्रश्न 'डिलीट' किए

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट: 11 प्रश्न 'डिलीट' किए

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट आरपीवीटी-2022 की प्रोविजनल उत्तर-तालिका पर आपत्तियों की जांच के लिए गठित की गई ग्रीवेंस-कमेटी ने प्रश्नपत्र से 11 प्रश्नों को डिलीट कर दिया है। फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी हैं। प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम अब 180 के स्थान पर 169 प्रश्नों के आधार पर जारी किया जाएगा। ग्रीवेंस कमेटी ने उपरोक्त निर्णय आरपीवीटी-2022 के परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकार करते हुए लिया है।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि उपरोक्त संपूर्ण जानकारी आरपीवीटी के कन्वीनर द्वारा हाल ही में 24 सितंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के तहत जारी की गई। 180 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में से 11-प्रश्नों का डिलीट किए जाना प्रश्न-पत्र की गुणवत्ता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन गत 11 सितंबर को बीकानेर,जयपुर, उदयपुर के कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

पिछले वर्ष 2021 में भी रद्द किए गए थे 11 प्रश्न
राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज, बीकानेर ने आरपीवीटी-2021 के प्रश्न पत्र की खामियों से कोई सबक नहीं लिया है। प्रश्न पत्र की गुणवत्ता को सुधारने के लिए भी यूनिवर्सिटी द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। आरपीवीटी-2021 के प्रश्न पत्र में त्रुटियों के कारण 11 प्रश्न डिलीट किए गए थे। 169 प्रश्नों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। यूनिवर्सिटी ने दोहराते हुए फिर से आरपीवीटी-2022 के प्रश्न पत्र से भी दोषपूर्ण 11 प्रश्न डिलीट किए हैं। आरपीवीटी 2022 का परीक्षा परिणाम भी 169 प्रश्नों के आधार पर ही जारी किया जाएगा। गुणवत्ताहीन प्रश्न पत्रों के निर्माण से यूनिवर्सिटी तथा आरपीवीटी दोनों की साख को बड़ा नुकसान पहुंचा है। यदि यूनिवर्सिटी द्वारा समय रहते गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कार्य नहीं किए गए तो इसके घातक परिणाम संभव हैं।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/best-products-made-from-e-waste-choice-coming-from-all-over-the-world-7788295/

परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी
यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 29 सितंबर को घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रवेश-परीक्षा 'आरपीवीटी' का आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज, बीकानेर की ओर से यूनिवर्सिटी तथा यूनिवर्सिटी से संबद्ध संस्थानों के बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (बीवीएससी एंड एएच) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/world-river-day-special-chambal-river-is-hope-make-sure-to-clean-7788010/

आंख मूंद कर निर्मित किया गया प्रश्न पत्र
आरपीवीटी-2022 के बी-कोड के प्रश्नपत्र से फिजिक्स विषय में प्रश्न संख्या-19 को डिलीट किया गया। उपरोक्त प्रश्न सेमीकंडक्टर फिजिक्स में डायोड-परिपथ से संबंधित है। इसमें 'ए' एवं 'बी' दो बिंदुओं के मध्य विभांतर पूछा गया है, लेकिन परिपथ में 'ए' एवं 'बी' बिंदु प्रदर्शित ही नहीं है। प्रश्न के अपूर्ण होने के कारण इसे डिलीट कर दिया गया। अपूर्ण प्रश्न कि यह स्थिति बताती है कि प्रश्न पत्र के निर्माण में कितनी लापरवाही बरती गई है। लगता है प्रश्न पत्र की प्रूफ रीडिंग भी सही तरीके से नहीं की गई है।