
प्रदेश के कई जिलों में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोटा और जयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश व राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री अलवर में दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।आगामी दो-तीन दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
वहीं प्रदेश में तीन दिसंबर के बाद सर्दी और रंगत में आएगी। रात के पारे में गिरावट देखने को मिल रही है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री पर आ गया। वहीं, राज्य में नौ शहरों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से कम रहा। दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में 3 दिसंबर से तापमान में और गिरावट होगी। पारा तीन से चार डिग्री तक गिरेगा। प्रदेश में कुछ जिलों में हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रही। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में तेज बारिश से ठिठुरन हो गई।
उधर, उदयपुर में गुरुवार दोपहर 12 बजे तक हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह 5.30 तक विजिबिलिटी 500मीटर तक थी तो 8 बजे तक 900 मीटर पर आ गई। डबोकएयरपोर्ट पर विजिबिलिटीकम होने से दिल्ली, मुंबई, जयपुर की उड़ानें प्रभावित रहीं। दिल्ली से उदयपुर और राजकोट से उदयपुर आ रही फ्लाइट कोकोहरे के कारण जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। इससे यात्रियों को असुविधा हुई।
Published on:
01 Dec 2023 12:11 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
