3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: कोटा से बांसवाड़ा जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 52 यात्री घायल, 17 लोगों की हालत गंभीर

Bus Accident: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत 52 यात्री घायल हो गए। इनमें 17 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Arvind Rao

Jun 11, 2025

Bus accident

पलटी हुई बस और मौजूद यात्री (फोटो- पत्रिका)

Roadways Bus Overturned: चित्तौड़गढ़ जिले में रावतभाटा क्षेत्र के श्रीपुरा गांव में बुधवार सुबह एक रोडवेज बस पलट गई। इसमें सवार 52 यात्री घायल हो गए। एक बच्चे समेत 17 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


बता दें कि गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस से कोटा रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। डीएसपी कमल प्रसाद मीणा ने बताया, बस कोटा से बांसवाड़ा जाने के लिए सुबह रवाना हुई थी। रावतभाटा से करीब 20 किलोमीटर श्रीपुरा गांव के पास बस हादसे का शिकार हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में बस में सवार 52 यात्री घायल हो गए।


यह भी पढ़ें : कंटेनर में घुसी MP से लौट रही बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत, सामने आई हादसे की वजह


बस चालक ने क्या बताया


बस चालक ने बताया, पट्टा टूट जाने के कारण बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिध मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से रावतभाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से 17 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कोटा रेफर किया गया। इस दौरान पूरा अस्पताल परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा।


यात्रियों ने क्या बताया


-चालक को बस धीरे चलाने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माना।
-जब बस पलटी, तब तेज रफ्तार में थी, कुछ घायलों को खिड़की से बाहर निकाला गया।
-बस में यात्रियों की संख्या अधिक थी, बस में खड़े होने भर की भी जगह नहीं थी।
-हादसे के बाद कई बच्चे और महिलाएं लहूलुहान हो गए।
-जमीन पर पड़े लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे।