8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2024 : राजस्थान स्टेट 85% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग शेड्यूल में परिवर्तन

अब 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा सीट आवंटन का परिणाम, 5204 एमबीबीएस सीटें की जाएगी आवंटित

less than 1 minute read
Google source verification
neet

KotaNews राजस्थान स्टेट मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से काउंसलिंग राउंड-1 के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। बोर्ड के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, काउंसलिंग राउंड-1 के सीट-आवंटन का परिणाम अब 29 अगस्त के स्थान पर 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

परिवर्तित शेड्यूल के अनुसार सीट एलॉटमेंट लेटर की ऑनलाइन प्रिंटिंग की ऑनलाइन प्रिंटिंग 31 अगस्त से 5 सितंबर, एक वर्ष की ट्यूशन फीस जमा करने की तिथि 31 अगस्त से 4 सितंबर के मध्य, रिपोर्टिंग एवं डॉक्यूमेंट सबमिशन 31 अगस्त से 5 सितंबर के मध्य, एकेडमिक सेशन का प्रारंभ 1 अक्टूबर से होगा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रिपोर्टिंग तथा डॉक्यूमेंट सबमिशन की प्रक्रिया एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के एकेडमिक ब्लॉक में संपन्न की जाएगी।

राजस्थान में एमबीबीएस सीटों की स्थिति

राजस्थान मात्र 39% गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें हैं, 61% एमबीबीएस सीटें प्राइवेट हैं। जनरल कैटेगरी के लिए गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की उपलब्धता मात्र 14% है। गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में सर्वाधिक एमबीबीएस सीटों की संख्या 209 एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में है। बीकानेर, जोधपुर दोनों स्थानों के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या 208 है। जनरल कैटेगरी के लिए गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या 746 है, जो कि कुल सीटों की संख्या का मात्र 14% है। राज्य के गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में जनरल बॉयज के लिए 559 तथा जनरल गर्ल्स 187 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं।

एमबीबीएस सीटों की संख्या के आंकड़ों पर एक नजर

1. गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें-2071

    2. प्राइवेट एमबीबीएस सीटें-16523,

    3. मैनेजमेंट एमबीबीएस सीटें-1096

    4. एनआरआई एमबीबीएस सीटें-385