9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैक्षिक गुणवत्ता में पिछड़ जाएगा राजस्थान, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान

नेशनल अचीवमेंट सर्वे : केन्द्र परखेगा विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल। इसके लिए चयनित स्कूलों में न शिक्षक और न इंटर्नशिप स्टूडेंट्स।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 26, 2017

National Achievement Survey, Educational Quality, National Achievement Survey, Educational Level of Kota, Government School in Kota , Consolidation Campaign, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, Private school, Education Officer in Kota, Education campaign

विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल

कहीं एेसा न हो कि कोटा की वजह से प्रदेश की 'शैक्षिक साख' को बट्टा लग जाए और देशभर में राजस्थान में 'क्रांतिकारी शैक्षिक सुधारों' के बजाए जा रहे ढोल खामोश हो जाएं। शंका की वजह यह कि केन्द्र सरकार सरकार बीस दिन बाद देशभर में एकसाथ परीक्षा के मार्फत प्रारम्भिक शिक्षा का स्तर जांचने जा रही है और कोटा के हाल ये कि जिन स्कूलों के बच्चों का इसमें बैठना तय हुआ है, वे बिना गुरुजनों के ही ज्ञान गंगा तलाश रहे। उन्हें तैयारी कराने वाला तक कोई नहीं। इस परीक्षा के आधार पर ही प्रदेशों की रैंकिंग तय होगी। रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्रियों को जाएगी।

Read More: OMG: शनि ने बदला अपना घर, कहीं आपकी राशि पर तो नहीं होगा इसका असर

13 नवम्बर को होगा एग्जाम

केन्द्र की ओर से नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के जरिये विद्याथियों में शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि यानी लर्निंग लेवल परखने के लिए 13 नवम्बर को एग्जाम होगा। इसके लिए कोटा जिले के 169 विद्यालयों का चयन हुआ है। इसमें 3726 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का जिम्मा डाइट को सौंपा गया है। लेकिन, कोटा के हालात विकट हैं। चयनित स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद अरसे खाली हैं। शिक्षा विभाग व डाइट को इन खाली पदों पर इंटर्नशिप विद्यार्थियों को लगाना था, लेकिन अभी तक नहीं लगाए गए। एेसे में यहां के बच्चे बिना गुरुजनों के मार्गदर्शन के इसमें शामिल होंगे।

Read More: सरकार की नजरों में 46 मौतों का नहीं है कोई मोल, मंत्री बोले 'सब कुछ ठीक है'

गुणवत्ता की कसौटी ये

एनएएस कक्षा 3, 5 व 8 के बच्चों परीक्षण किया जाएगा। कक्षा 3 व 5 में बच्चों की हिंदी भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन में अध्ययन क्षमता देखी जाएगी। बुकलेट में 45 प्रश्न होंगे। कक्षा 8 में हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामजिक अध्ययन के 60 प्रश्न होंगे। एग्जाम मेटेरियल एसआईआरटी जारी करेगा।

Read More: मंत्री के झूठ पर बोला नाराज कोटा शहर, कहा यहां आकर देखे सरकार

परीक्षा भी इंटर्न के जिम्मे

इस एग्जाम में इंटर्नशिप विद्यार्थी ही वीक्षक की भूमिका में होंगे, लेकिन नियुक्ति नहीं होने से एग्जाम की आगे की तैयारियां भी रुकी हुई हैं। डाइट को इंटर्नशिप विद्यार्थियों को लगाकर इनको परीक्षा का प्रशिक्षण भी देना है। प‍रीक्षा में कक्षा 3 से 1291, कक्षा 5 से 991, और कक्षा 8 से 1444 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। 169 स्कूलों का चयन किया गया है। परीक्षा में कुल 3726 बच्चे बैठेंगे। चयनित स्कूलों में शिक्षकों के 157 पद रिक्त हैं।

Read More: खुशखबरी: अब नहीं चलेगी स्कूल ऑटो चालकों की मनमानी, होगा शुल्क निर्धारित और सत्यापन

स्टूडेंट्स लगा देंगे

डाइट के उपप्रचार्य रणवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से डाइट ज्वाइनिंग वाले इंटर्नशिप विद्यार्थियों की सूची चाहिए। जैसे ही सूची आएगी, हम स्टूडेंट्स लगा देंगे। प्रारंभिक शिक्षा के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी देवलाल गोचर ने कहा कि हमने डाइट को 535 इंटर्नशिप विद्यार्थियों की सूची भेज दी है। यदि वे ज्वाइनिंग कर चुके स्टूडेंट्स की भी सूची मांग रहे हैं तो दोबारा दिखवाकर संशोधित सूची जारी करेंगे। एनएएस के प्रभारी राजेन्द्र चहल ने बताया कि एग्जाम की तैयारी जारी है। चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 31 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद 1 से 4 नवम्बर तक इंटर्नशिप विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एग्जाम मेटेरियल बीईईओ के माध्यम से एबीईईओ को ही दिया जाएगा।