
Rajasthani Food : 800 किलो आटे की बाटी, 80 किलो दाल, 25 किलो घी से बनाया भोग, पूरे गांव ने पाई प्रसादी
Rajasthani Food : झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के ग्राम गुराड़ी गांव में सम्पूर्ण गांववासियों द्वारा लोक देवता देवनारायण की सप्तमी पर हर वर्ष की भांति सामूहिक पूजा आराधना की गई। इस मौके पर समस्त ग्राम वासियों ने आनेवाली फसल की आपदा से रक्षा हो, गांव में खुशहाली हो और शांति की कामना के साथ सामूहिक पूजा अर्चना की।
यहां गांव के प्रत्येक घर परिवार से एकत्रित किया गया 800 किलो आटे की बाटी, 25 किलो घी, 80 किलो दाल, शकर, गुड़़ का चूरमा बनाकर भोग लगाया। समस्त ग्राम वासियों ने आनेवाली फसल की आपदा से रक्षा हो, गांव में खुशहाली हो और शांति की कामना के साथ सामूहिक पूजा अर्चना की। यहां की मान्यता के अनुसार इस दिन संतान की प्राप्ति के लिए भी दूर दूर से लोग प्रार्थना करने आते हैं।
Published on:
04 Sept 2022 01:28 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
