कोटा. उच्चतम न्यायायलय की ओर से राम मंदिर मामले में श्रीश्री रवि शंकर को सदस्य बनाए जाने पर राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें एक बार आजमाया जा चुका है, उन्हें दुबारा क्यों मौका दिया जा रहा है।
कोटा प्रवास पर आए उस्मानी ने पत्रिका को बताया कि श्रीश्री एक बार अपने ही स्तर पर मध्यस्थता का प्रयास कर चुके हैं। तब कोई समाधान नहीं हुआ था। अब वे ही दुबारा उन सभी पक्षों से मिलेंगें, जिनसे पहले मिल चुके हैं तो क्या समाधान निकलेगा। इसमें संशय है।