14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कार्यशैली के विरोध में पालिकाध्यक्ष व पार्षद भिड़े

रावतभाटा पालिका अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत और पार्षद संजय रेठुदिया के बीच विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप को लेकर गुरुवार को हाथापाई हो गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 11, 2017

Rawatbhata Municipality Chairman And Councilor Dispute

रावतभाटा पालिका अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत और पार्षद संजय रेठुदिया के बीच विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप को लेकर गुरुवार को हाथापाई हो गई।

रावतभाटा.

पालिका अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत और पार्षद संजय रेठुदिया के बीच विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप को लेकर गुरुवार को हाथापाई हो गई। दोनों के बीच दिन में हुआ विवाद रात में और गहरा गया। विवाद के तूल पकडऩे के कारण रावतभाटा की राजनीति गर्मा गई।


पालिका अध्यक्ष की कार्य शैली से क्षुब्ध होकर देर रात तीन पार्षदों ने इस्तीफे भाजपा शहर अध्यक्ष को भेज दिए। देर रात 'डैमेज कन्ट्रोल' करने के प्रयास विफल होते नजर आए। पुलिस ने पालिका अध्यक्ष से मारपीट के मामले में पार्षद संजय रेठुदिया को गिरफ्तार कर लिया।

घटनाक्रम से आहत होकर पार्षद संजय रेठुदिया, आरती बलसौरी तथा अनिल बलसौरी ने नगर अध्यक्ष राजकुमार वधवा को इस्तीफे भेज दिए हैं। पार्षद संजय के समर्थकों ने पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर देर रात थाने पर प्रदर्शन किया। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह कानावत को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर मामला दर्ज करने की मांग की।

मामला दर्ज
गुरुवार रात को नगरपालिका अध्यक्ष की ओर से नगर पालिका परिसर में राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पार्षद संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पार्षद संजय की ओर से भी मारपीट के मामले की शिकायत दी है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है।

Read More:

मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए कोटा यूआईटी ने ऐसे लांघी मर्यादा

आमने
पालिकाध्यक्ष नहीं देते ध्यान
पार्षद संजय रेठूदिया का कहना है कि वार्ड 14 में विकास कार्य कराने में पालिकाध्यक्ष पक्षपात कर रहे हैं। शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता। हाल ही पालिकाध्यक्ष की दुकान पर कार्यरत मजदूर की फ र्म के मार्फ त सीसी सड़क बनाने के बाद वहां पानी भरने की समस्या को लेकर पालिका में गया था। पालिकाध्यक्ष ने उस पर जो आरोप लगाए हैं, वे गलत हैं।

Read More:

कोटा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, गोली मारकर पैदल ही भागा हत्यारा

सामने
पालिकाध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत का कहना है कि पार्षद रेठूदिया के वार्ड में करीब छह लाख के कार्य कराए हैं। सीसी सड़क निर्माण के बाद से बारिश का पानी भरने की शिकायत पर संबंधित ठेकेदार को सड़क में सुधार कराने को कहा गया था लेकिन रोड़ नहीं सुधारी गई। ठेकेदार फि र कहकर रोड को दुरुस्त कराया जाएगा। यह पार्षद किसी के कहने पर आए दिन शिकायतें करता है।