8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 297 यात्री पकड़े, रेकॉर्ड 1.80 लाख जुर्माना वसूला

कोटा. कोटा रेल मंडल की ओर से चलाए गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत कोटा रेलवे ने एक दिन का रेकॉर्ड जुर्माना वसूल किया है। अभियान में रेल मंडल में 297 यात्री पकड़कर उनसे 1.80 लाख जुर्माना वसूल किया है।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Feb 20, 2024

कोटा. कोटा रेल मंडल की ओर से चलाए गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत कोटा रेलवे ने एक दिन का रेकॉर्ड जुर्माना वसूल किया है। अभियान में रेल मंडल में 297 यात्री पकड़कर उनसे 1.80 लाख जुर्माना वसूल किया है।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा एवं चेकिंग स्कवाड स्पेशल टीम के चल टिकट परीक्षक के सहयोग से सोमवार को कोटा-शामगढ़ खंड के चार ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग चलाया गया। इसमें कुल 297 मामलें पकड़े गए। जिससे रेलवे को इस वर्ष अब तक चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में सर्वाधिक कुल 1,80,455 रुपए का राजस्व मिला।

इस ट्रेन में मिले इतने बेटिकट

अभियान में गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 06616 मेमू, गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एवं गाड़ी संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस में 107 मामलें बेटिकट यात्रा के पकड़े गए। इनसे 88,535 रुपए जुर्माना वसूला गया। जबकि 190 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने के मामले में 91,920 रुपए जुर्माना वसूला गया।