scriptRajasthan Election 2023: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर 100% मतदान का रेकॉर्ड बनने से चूका | Patrika News
कोटा

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर 100% मतदान का रेकॉर्ड बनने से चूका

Rajasthan Election: महज 18 वोट और डल जाते, तो पीपल्दा के गोकुलपुरा 100 फीसदी मतदान का रेकॉर्ड दर्ज कर लेता। इसी प्रकार रामगंजमंडी का संदपुर महज 34 वोट न होने से 100 फीसदी मतदान का रेकॉर्ड बनाने से चूक गया।

कोटाNov 29, 2023 / 02:39 pm

Kirti Verma

rajasthan_election

rajasthan election महज 18 वोट और डल जाते, तो पीपल्दा के गोकुलपुरा 100 फीसदी मतदान का रेकॉर्ड दर्ज कर लेता। इसी प्रकार रामगंजमंडी का संदपुर महज 34 वोट न होने से 100 फीसदी मतदान का रेकॉर्ड बनाने से चूक गया। वहीं सांगोद का नयागांव अहीरान महज 41 वोट से 100 प्रतिशत का रेकॉर्ड बनाने से दूर रह गया। कोटा जिले की छह सीटों पर बूथवार डाटा ने दिखाए आंकड़े। ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर शहरी से बेहतर मतदान दर्ज हुआ।

रामगंजमंडी में चार बूथों पर 90 फीसदी से अधिक मतदान
जिले में 90 फीसदी से अधिक मतदान करने वाले सर्वाधिक चार बूथ रामगंजमंडी में रहे। रामगंजमंडी के नालोदिया में 924 में से 842 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां महज 82 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। यहां 90.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं संदपुर में 360 मतदाताओं में से 326 मतदाताओं ने मतदान किया। महज 34 वोटर मतदान करने से वंचित रहे। यहां 91.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। बीडमंडी में 1183 में से 1071 मतदाताओं ने मतदान कर 90.53 फीसदी मतदान किया, यहां 112 मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचे। वहीं विधाननसभा के दुर्जनपुरा क्षेत्र के मतदाताओं ने 874 से 789 मतदाताओं ने मतदान कर 90.27 फीसदी मतदान किया। दुर्जनपुरा 100 फीसदी मतदान से 82 मतदाता दूर रहा।

सांगोद के तीन बूथों पर मतदान 90 पार
सांगोद के शोली में 878 मतदाताओं में 798 मतदाताओं ने वोट देकर 92.37 फीसदी और नयागांव अहीरान के 396 मतदाताओं में से 355 मतदाताओं ने वोट कर 90.10 फीसदी मतदान किया। वहीं विधानसभा के बचिहेड़ा के मतदाताओं ने 886 में से 794 ने मतदान किया। यहां 91.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस के दिग्गज विधायक पर एफआईआर दर्ज, भाजपा नेता लखावत नाराज, बोले – कांग्रेस को देंगे उचित जवाब

पीपल्दा में दो, लाडपुरा में एक पर 90 पार
जिले के लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के रोटेदा में 659 वोटर्स में से 606 वोटर्स ने मतदान कर 91.96 फीसदी मतदान किया। इसी प्रकार जगपुरा के मतदाताओं ने 1027 में से 945 वोट देकर 92.2 फीसदी मतदान किया। वहीं पीपल्दा के गोकुल पुरा में 184 मतदाताओं में 166 मतदाताओं ने मतदान कर 90.22 फीसदी वोट किया। कोटा उत्तर में बालिता में 1023 में से 906 व मरडिया बस्ती में 1287 में से 1139 मतदाताओं ने मतदान किया। दोनों स्थानों पर सर्वाधिक 89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कोटा दक्षिण में 1377 मतदाताओं में से 1206 मतदाताओं ने मतदान किया। सर्वाधिक 88 फीसदी संजय नगर में दर्ज किया गया। जिले में इस बार हुए विधानसभा चुनाव अब तक हुए चुनावों में सबसे अधिक उत्साह से मतदान किया। मतदान का समय बढ़ने के बावजूद देर शाम तक बूथों पर लोग मतदान करते रहे। जिले में सर्वाधिक मतदान 79.08 प्रतिशत सांगोद में दर्ज किया गया, जबकि 78.26 फीसदी रामगंजमंडी में दर्ज किया गया।

Hindi News/ Kota / Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर 100% मतदान का रेकॉर्ड बनने से चूका

ट्रेंडिंग वीडियो