11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET की पहली पारी का एग्जाम खत्म, कठिन या सरल था पेपर? जानें क्या बोले परीक्षार्थी

Today 1st Shift REET Exam: रीट की पहली पारी का एग्जाम खत्म हो गया। दूसरी पारी का एग्जाम 2 बजे शुरू होगा। जानें एग्जाम पेपर के लिए क्या बोले परीक्षार्थी...

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 27, 2025

Rajasthan REET Exam 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की पहली पारी का एग्जाम खत्म हो गया। दूसरी पारी 2 बजे से शुरू होगी। एग्जाम सेंटर से बाहर निकलते ही परीक्षार्थियों ने बोला कि पेपर सरल था। वहीं कुछ परीक्षार्थियों को कठिन भी लगा।

परीक्षार्थियों का कहना था कि इस बार प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। सेंटर्स पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकॉग्निशन के बाद ही एंट्री मिली। हाथों में बंधे धागे और सारी ज्वेलरी खुलवा दी गई थी। वहीं एक लड़की की नोज पिन नहीं खुली थी तो उस पर टेप चिपकाकर एग्जाम दिलवाया।

5 मिनट देर से पहुंचने वालों को भी नहीं मिली एंट्री


सेंटर पर जो 5 मिनट भी देरी से पहुंचा, उसे एंट्री नहीं मिली। परीक्षार्थियों ने खूब मिन्नतें भी कीं, लेकिन गेट क्लोज होने के बाद किसी को एंट्री नहीं मिली। गेट बंद होने के बाद कोई हाथ जोड़कर गुहार लगाता नजर आया तो कोई मिन्नतें करता रहा, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : REET: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें, देखें सेंटर की तस्वीरें

यहां एंट्री गेट को लेकर हुई गफलत


सीकर के कल्याण कॉलेज और कल्याण स्कूल के परीक्षा केंद्र पर एंट्री गेट को लेकर परीक्षार्थियों में गलतफहमी हो गई। जिसके कारण कई परीक्षार्थी लेट पहुंचे और उन्हें एंट्री नहीं मिली। क्योंकि दोनों बिल्डिंग आस-पास हैं और इनके दो दरवाजे हैं। ऐसे में कॉलेज में जिनका सेंटर था, वे स्कूल पहुंच गए और स्कूल वाले कॉलेज।

यह भी पढ़ें : REET Exam: सीकर के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश गेट को लेकर गफलत, कई परीक्षार्थियों के टूट गए सपने