
Rajasthan REET Exam 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की पहली पारी का एग्जाम खत्म हो गया। दूसरी पारी 2 बजे से शुरू होगी। एग्जाम सेंटर से बाहर निकलते ही परीक्षार्थियों ने बोला कि पेपर सरल था। वहीं कुछ परीक्षार्थियों को कठिन भी लगा।
परीक्षार्थियों का कहना था कि इस बार प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। सेंटर्स पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकॉग्निशन के बाद ही एंट्री मिली। हाथों में बंधे धागे और सारी ज्वेलरी खुलवा दी गई थी। वहीं एक लड़की की नोज पिन नहीं खुली थी तो उस पर टेप चिपकाकर एग्जाम दिलवाया।
सेंटर पर जो 5 मिनट भी देरी से पहुंचा, उसे एंट्री नहीं मिली। परीक्षार्थियों ने खूब मिन्नतें भी कीं, लेकिन गेट क्लोज होने के बाद किसी को एंट्री नहीं मिली। गेट बंद होने के बाद कोई हाथ जोड़कर गुहार लगाता नजर आया तो कोई मिन्नतें करता रहा, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली।
सीकर के कल्याण कॉलेज और कल्याण स्कूल के परीक्षा केंद्र पर एंट्री गेट को लेकर परीक्षार्थियों में गलतफहमी हो गई। जिसके कारण कई परीक्षार्थी लेट पहुंचे और उन्हें एंट्री नहीं मिली। क्योंकि दोनों बिल्डिंग आस-पास हैं और इनके दो दरवाजे हैं। ऐसे में कॉलेज में जिनका सेंटर था, वे स्कूल पहुंच गए और स्कूल वाले कॉलेज।
Updated on:
27 Feb 2025 03:04 pm
Published on:
27 Feb 2025 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
