
नीट-यूजी 2022: काउंसलिंग राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ओर से 85 प्रतिशत स्टेट कोटा एमबीबीएस-बीडीएस ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म-फिलिंग की प्रक्रिया 8 से 11 नवंबर तक जारी रहेगी। बोर्ड जयपुर की ओर से जारी काउंसलिंग-शेड्यूल के अनुसार, 8 नवंबर को राउंड-2 के लिए सीट-मैट्रिक्स जारी करने की संभावना भी है। काउंसलिंग राउंड 1 से आवंटित एमबीबीएस-बीडीएस सीट से रिजाइन करने के लिए विद्यार्थियों के पास 12 नवंबर शाम 5 बजे तक का समय है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/our-children-in-the-intoxicating-web-of-online-gaming-7854468/
एंट्री टिकट डाउनलोड करें विद्यार्थी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑफलाइन आयोजित काउंसलिंग राउंड-2 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट से एंट्री टिकट डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा। एंट्री-टिकट के आधार पर ही विद्यार्थी राउंड-2 में भाग ले सकेंगे। विद्यार्थी अपनी कैटेगरी एवं परिस्थिति के अनुसार लागू किए जाने वाले फी-अमाउंट का विशेष ध्यान रखें। मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड,जयपुर की ऑफिशल वेबसाइट पर यह सूचना उपलब्ध है।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/it-will-rain-in-seven-districts-in-rajasthan-the-weather-will-be-like-7854625/
काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल
1. रजिस्ट्रेशन,फॉर्म फिलिंग व फीस-डिपोजिशन : 8 से 11 नवंबर तक
2. सीट-मैट्रिक्स का प्रकाशन : 8 नवंबर, प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : 11 नवंबर
3. ऑफलाइन सीट अलॉटमेंट व मूल दस्तावेज सबमिशन : 14 से 19 नवंबर
स्थान-आरयूएचएएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज-सुभाष नगर जयपुर
4. फिजिकल रिपोर्टिंग : 15 से 21 नवंबर
स्थान-न्यू एकेडमिक ब्लॉक एसएमएस-मेडिकल कॉलेज, जयपुर
सीट आवंटन के बाद रेसिग्नेशन संभव नहीं
राउंड-2 में 'मेरिट प्वाइंट आफ कैंडिडेट' से अलॉटमेंट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थी अलॉटेड एमबीबीएस बीडीएस सीट्स से रिजाइन नहीं कर सकेंगे। ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के तहत फ्रेश-अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन/नॉन-अपग्रेडेशन किसी भी स्थिति में अलॉट की गई सीट से रिजाइन नहीं किया जा सकेगा।
Updated on:
07 Nov 2022 01:37 pm
Published on:
07 Nov 2022 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
