28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के लिए राहत की खबर… 80 मरीज ही बचे पॉजिटिव

कोटा शहर में भले ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हो, लेकिन दूसरी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आ रही है। कोटा जिले में अब तक 339 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके है, लेकिन राहत की खबर यह भी है कि 259 मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर डिस्चार्ज भी हो चुके है।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 21, 2020

कोटा के लिए राहत की खबर... 80 मरीज ही बचे पॉजिटिव

कोटा के लिए राहत की खबर... 80 मरीज ही बचे पॉजिटिव

कोटा. शहर में भले ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हो, लेकिन दूसरी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आ रही है। कोटा जिले में अब तक 339 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके है, लेकिन राहत की खबर यह भी है कि 259 मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर डिस्चार्ज भी हो चुके है। इससे कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हमारे डॉक्टर व स्टाफ की मेहनत रंग ला रही है। नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि बुधवार को भी 4 पुरुष व 7 महिलाएं शामिल हैं। इनमें बकरामंडी 55 वर्षीय, 42,60 वर्ष व रामपुरा निवासी 35 वर्षीय पुरुष को डिस्चार्ज किया। वहीं बकरा मंडी निवासी 33 वर्षीय, जेपी कॉलोनी की 45 व 16 वर्षीय महिला, इन्द्रा मार्केट से 48 व 70 वर्षीय महिला, बारां से 13 साल की बालिका व 27 वर्षीय महिला को डिस्चार्ज किया गया। डॉ. सुशील ने बताया कि अस्पताल में 271 कोरोना पॉजिटिव दो बार नेगेटिव हो चुके हैं। बुधवार को भी 9 लोग नेगेटिव हुए। यह कोटा के लिए राहत भरी खबर है।
----------------
- कोटा को ग्रीन जोन में लाने का संकल्प
कोरोना को हराने के लिए शहर के लोग भी आगे आने लगे है। निजी स्कू ल संचालकों ने अपने से जुड़े अभिभावकों व बच्चों को कोरोना को हराने व कोटा को ग्रीन जोन में लाने का संकल्प लेते हुए मैसेज जारी किए है, ताकि कोटा जल्द ग्रीन जोन में आए और स्कू ल खुले और अच्छी पढ़ाई का वापस माहौल बन सके।
------------
- युवाओं की टीम जुड़ी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला कोटा के तत्वावधान में सर्कल ऑर्गेनाइजर प्रदीप चित्तौड़ा, राजकीय महाविद्यालय कोटा छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह के नेतृत्व में रोवर की टीम ने कॉलोनियों को सेनेटाइज किया। मंडल मुख्य आयुक्त अमरीश मेहता के मार्गदर्शन में आदित्य आवास कॉलोनी, गायत्री विहार में आवासों, झुग्गी झोपडिय़ों को सेनेटाइज किया और मास्क भी वितरित किए गए।

होम क्वारंटाइन में 3596 संदिग्ध
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बुधवार को जिले में 68928 लोगों की स्क्रीनिंक की गई। अब तक होम क्वारंटाइन में संदिग्धों की संख्या 3596 है। जबकि जिले के क्वांरटाइन सेंटरों में अबतक 480 संदिग्ध भर्ती हुए। आइसोलेशन वार्ड में 115 मरीज भर्ती हैं।
----------