
सात किलो से अधिक मादक पदार्थ गांजा बरामद
कोटा. आरकेपुरम थाना पुलिस ने टैगोर नगर में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात किलो दो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विधी के विरुद्ध संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन किया है।
थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्थ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान टैगोर नगर हनुमान मंदिर के पास से किशोरपुरा निवासी सूरज गुजराती (24) व विधि के विरुद्ध संघर्षरत 2 बाल अपचारी बालकों को डिटेन कर उनके कब्जे से 7 किलो 2 ग्राम अवैध मादक पद्धार्थ गांजा बरामद कर किया गया। पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
नकली घी कारखाना संचालक को भेजा जेल
कोटा में दादाबाड़ी क्षेत्र में नकली घी कारखाना संचालक की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दादाबाड़ी पुलिस, डीएसटी टीम एवं स्वास्थ्य विभाग ने दादाबाड़ी स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर नकली घी बनाने व त्योहारी सीजन में उसे खपाने की सूचना पर छापा मारा था। टीम ने मकान में चल रहे कारखाने से कई प्रचलित ब्रांड की पैकिंग सहित 15 लाख रुपए कीमत का 3 हजार किलो नकली घी पकड़ा था।
Published on:
05 Nov 2020 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
