
सुल्तानपुर. क्षेत्र के बूढ़ादीत थाना पुलिस का एक लापरवाहीपूर्ण रवैया बुधवार रात सामने आया। यहां सड़क हादसे ( Road Accident) में गंभीर घायल होने पर कोटा रैफर हुआ एक युवक एम्बुलेंस में 20 मिनट तक चिकित्सालय परिसर में तड़पता रहा लेकिन पुलिस उसके परिजनों का इंतजार करती रही।
जानकारी के अनुसार बड़ौद कस्बे में बूढ़ादीत रोड पर बाइक सवार महावीर पुत्र पन्नालाल महावर निवासी बड़ौद बुधवार रात गाय से टकराकर घायल हो गया। ( Stray cattle) उसे बूढ़ादीत थाने के हैड कांस्टेबल नरेश मीणा व 2 अन्य जवान अपने वाहन में लेकर सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सक डॉ. श्याम मालव ने गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रैफर कर दिया। 108 एम्बुलेंस खराब होने से 104 एम्बुलेंस में युवक को कोटा रैफर किया गया। इसमें हेल्पर नहीं होने के चलते एम्बुलेंस चालक ने किसी एक जने को मरीज के साथ जाने की बात कही।
युवक के परिजनों का कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों के अभाव में कोई उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुआ। करीब 20 मिनट तक पुलिस युवक के परिजनों का इंतजार करती रही। युवक एम्बुलेंस में तड़पता रहा। बाद में उसकी तबीयत बिगड़ती देख चिकित्साकर्मियों ने हंगामा कर दिया। तब एक पुलिसकर्मी एम्बुलेंस में कोटा जाने को राजी हुआ और युवक को भेजा गया। चिकित्साधिकारी डॉ. मालव ने बताया कि युवक के सिर में गंभर चोट है।
Published on:
01 Aug 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
