29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरहम खाकी: कोटा में देर रात एक्सीडेंट में गंभीर घायल हुआ युवक दर्द से तड़पता रहा और पुलिस देखती रही

Road Accident: कोटा में सड़क हादसे में गंभीर घायल हुआ युवक दर्द से तड़पता रहा और पुलिस परिजन का इंतजार करती रही।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 01, 2019

Road Accident

सुल्तानपुर. क्षेत्र के बूढ़ादीत थाना पुलिस का एक लापरवाहीपूर्ण रवैया बुधवार रात सामने आया। यहां सड़क हादसे ( Road Accident) में गंभीर घायल होने पर कोटा रैफर हुआ एक युवक एम्बुलेंस में 20 मिनट तक चिकित्सालय परिसर में तड़पता रहा लेकिन पुलिस उसके परिजनों का इंतजार करती रही।

Read More: देर रात ससुराल से घर लौट रहा युवक बूंदी की मेज नदी में बहा, सुबह तक नहीं लगा सुराग, कोटा से पहुंची SDRF रेस्क्यू टीम

जानकारी के अनुसार बड़ौद कस्बे में बूढ़ादीत रोड पर बाइक सवार महावीर पुत्र पन्नालाल महावर निवासी बड़ौद बुधवार रात गाय से टकराकर घायल हो गया। ( Stray cattle) उसे बूढ़ादीत थाने के हैड कांस्टेबल नरेश मीणा व 2 अन्य जवान अपने वाहन में लेकर सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सक डॉ. श्याम मालव ने गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रैफर कर दिया। 108 एम्बुलेंस खराब होने से 104 एम्बुलेंस में युवक को कोटा रैफर किया गया। इसमें हेल्पर नहीं होने के चलते एम्बुलेंस चालक ने किसी एक जने को मरीज के साथ जाने की बात कही।

weather update : 10 साल में पहली बार कोटा में आई वो खौफनाक रात, मंजर याद आया तो कांप उठी रूह

युवक के परिजनों का कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों के अभाव में कोई उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुआ। करीब 20 मिनट तक पुलिस युवक के परिजनों का इंतजार करती रही। युवक एम्बुलेंस में तड़पता रहा। बाद में उसकी तबीयत बिगड़ती देख चिकित्साकर्मियों ने हंगामा कर दिया। तब एक पुलिसकर्मी एम्बुलेंस में कोटा जाने को राजी हुआ और युवक को भेजा गया। चिकित्साधिकारी डॉ. मालव ने बताया कि युवक के सिर में गंभर चोट है।

WATCH: कोटा में तेज बारिश से उफनी चंबल, बैराज के खोले 4 गेट, 19 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

दोनों एम्बुलेंस हो रही खराब
चिकित्सालय में 104 व 108 दो एम्बुलेंस हैं लेकिन इनमें 108 तो पिछले 5 दिन से टायर खत्म होने के चलते नकारा पड़ी है। तब एकमात्र खस्ताहाल 104 एम्बुलेंस से ही डिलीवरीएक्सीडेंट के केस रैफर किए जा रहे हैं।