19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डकैतों की जबरदस्त प्लानिंग, वारदात से पहले तैयार किया रोडमैप, पुलिस को एक्टिव होने तक का नहीं दिया मौका

डकैतों की जबरदस्त प्लानिंग के आगे राजस्थान की नंबर पुलिस की होशियारी धरी रह गई। पुलिस जब तक संभलती तब तक बदमाश कोटा छोड़ चुके थे।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 25, 2018

kota

कोटा . तीन दिन पहले नयापुरा स्थित मणप्प्पुरम गोल्ड लोन कम्पनी में 4 हथियारबंद बदमाशों ने 8 करोड़ का सोना लूटा और 8 मिनट में ही कोटा से 85 किलोमीटर दूर पहुंचे गए। सब कुछ इतनी जल्दी की राजस्थान की नंबर वन पुलिस को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दरअसल डकैतों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रोडमैप तैयार किया था। किस रास्ते से उनहें आना है और किस रास्ते से बचकर निकलने में आसानी होगी।

Read More: ट्रेन में टिकट चैकिंग के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली की तो तत्काल नौकरी से बाहर होंगे कर्मचारी

फूल प्रूफ प्लानिंग के दम पर ही बदमाश चंद मिनट में ही शहर की सीमा पार कर चुके थे। वारदात के एक घंटे बाद वे कोटा से करीब 240 किमी दूर पहुंच चुके थे। बताया जा रहा है डकैतों ने जिस बैग में सोना भरकर भागे वह बैग भी कोटा के बाजारों से खरीदा गया था। बदमाश इतने चालाक थे की वो यहां किसी होटल, लॉज या धर्मशाला में नहीं रुके और न ही आने-जाने के लिए कार, बस या ट्रेन का उपयोग नहीं किया। अब तक जांच में सामने आया की बदमाश लूट के बाद कोटा-बारां के रास्ते में आने वाले गांव में रुके थे। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।

Read More: Robbery: 8 करोड़ का सोना लेकर 8 मिनट में ही शहर छोड़ गए डकैत, एक घंटे में किशनगंज टोल किया पार

27 किलो सोने की लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने जबरदस्त प्लानिंग की थी। उन्होंने कोटा से आसानी से फरार होने वाले रास्तों की रैकी की और वारदात के बाद पकड़े न जाए इसलिए कार या बस का इस्तेमाल भी नहीं किया। वे बाइक से आए और बाइक से ही फरार हो गए। प्लानिंग इतनी मजबूत थी कि पुलिस को एक्टिव होने तक का मौका नहीं दिया। तीन मिनट में 8 करोड़ का सोना लूट लिया। जबकि, पुलिस को मौके पर पहुंचने में ही 20 मिनट लग गए। जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश शहर छोड़ चुके थे। जानकारी के अनुसार सभी डकैत करीब एक घंटे में ही बारां जिले के किशनगंज टोल नाका पार कर गए थे। पुलिस को कोटा से 240 किमी दूर शिवपुरी मध्यप्रदेश तक बदमाशों की लोकेशन मिली है। जिनकी तलाश में पुलिस ने दो टीमें यूपी और बिहार भेजी है।

Robbery: पुलिस की नाक के नीचे से 3 मिनट में 4 डकैतों ने लूटा 8 करोड़ का सोना



एसपी अंशुमान भौमिया ने दावा किया कि लुटेरों की तलाश के लिए अलग-अलग कई टीमें काम कर रही हैं। कुछ टीमों को बिहार व जयपुर समेत अन्य जगहों पर भेजा गया है। जयपुर व गुडग़ांव समेत कई अन्य जगहों पर विशेष रूप से सोना लूट की ही वारदातें हो चुकी हैं। उन वारदातों को करने वालों में कौन सी गैंग शामिल रही है। उनमें से कितने अपराधी जेल में हैं और कौन बाहर हैं उनका पता लगाया जा रहा है।

Robbery: आंखों देखी: खौफ के साए में बीते वो 3 मिनट रात को सोने भी नहीं देते...सुनिए लोगों की जुबानी

गौरतलब है कि 22 जनवरी को नयापुरा थाने से महज 60-70 मीटर दूर मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड नयापुरा की शाखा में चार लुटेरों ने बंदूक तानकर 3 मिनट में 27 किलो सोना लूट लिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। लुटेरे दो मोटर साइकिल पर आए और उसी से रवाना हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें पुलिस का जरा भी भय नहीं था और थाने के पास ही वारदात को अंजाम दिया।

Read More: देशभर में गोल्ड कंपनियों को लूटने वाले बिहार के बदमाशों ने लूटा कोटा का 27 किलो सोना, इन 2 गैंग पर शक

लुटेरों की तलाश में खंगाले होटलों के कैमरे

इधर स्थानीय स्तर पर भी लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। शहर में लुटेरों के ठहरने की संभावना को देखते हुए होटलों के सीसीटीवी के फुटेज लिए जा रहे हैं। साथ ही उनके शहर में आने और जाने के रास्तों में लगे कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। इधर सूत्रों के अनुसार लुटेरों कीशक्ल जैसे लोगों को किसी ने विज्ञान नगर स्थित रेस्टोरेंट में मंगलवार को खाना खाते हुए देखा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वहां जाकर इसकी जानकारी ली। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सूचना पर रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी के रिकॉडिंग देखी, लेकिन उनमें काफी अंतर था।