कोटा. पूर्व रेलवे, हावड़ा मंडल में हावड़ा-वर्धमान के मध्य बरूईपाड़ा-चंदनपुर स्टेशन पर चौथी लाइन के लिए सोमवार से नॉन इंटरलाॅकिंग का काम शुरू हो गया। ऐसे में मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों का मार्ग भी सोमवार से शुक्रवार तक बदला गया है। मार्ग से होकर गुजरने वाली कोटा मंडल होकर जाने वाली ट्रेनों का रूट भी बदलने का निर्णय लिया गया है।
गाडियों का मार्ग परिवर्तन
1. ट्रेन संख्या 12987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट, वाया परिवर्तित मार्ग- नैहती-बंडेल-वर्धमान। ट्रेन 28, 29 व 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी।
2. ट्रेन संख्या 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट, वाया परिवर्तित मार्ग- नैहती-बंडेल-वर्धमान। ट्रेन एक दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी।
3. ट्रेन संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट, वाया परिवर्तित मार्ग- वर्धमान-बंडेल। ट्रेन 26, 27 व 30 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी।
4. ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट, वाया परिवर्तित मार्ग- वर्धमान-बंडेल। ट्रेन 28, 29 नवम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी।
5. ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट, वाया परिवर्तित मार्ग- वर्धमान-बंडेल-नैहती। ट्रेन 27, 28, 29 व 30 नवम्बर और एक दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 12988 बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट, वाया परिवर्तित मार्ग- वर्धमान-बंडेल-नैहती। ट्रेन एक दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी।
ट्रेन में अस्थाई कोच बढ़ाया
कोटा. यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से भोपाल-जयपुर ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की है।
रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रारम्भिक स्टेशन जयपुर से तथा ट्रेन संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से 2 दिसम्बर से एक जनवरी 2023 तक एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अस्थाई कोच बढ़ाया गया है।