28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 7759 पदों पर होगी भर्ती, आज से करें ऑनलाइन आवेदन

REET Mains Notification 2025 Released: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अध्यापक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 भर्ती की 7759 पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें लेवल-1 में 5636 और लेवल-2 में 2123 पद शामिल किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Nov 07, 2025

Sarkari Naukri

प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Upcoming Government Job Exam: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने REET Mains 2025 के लिए नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2025 को जारी किया है। इस भर्ती में लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 7759 पद भरे जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन शुरू

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

ऐसे करें आवेदन

  1. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
  2. “REET Mains Exam 2025” की टैब पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी बनाएं।
  4. मांगी गई जानकारी भरें और फोटो, सिग्नेचर व डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  5. एप्लीकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  6. कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके सेव कर लें।

कुल कितने होंगे पद

लेवल-1 (प्राथमिक कक्षाएं 1–5): 5636 पद

लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षाएं 6–8): 2123 पद

कुल पद: 7759

नोट कर लें एग्जाम डेट और पासिंग मार्क्स

17 से 21 जनवरी 2026 के बीच परीक्षाएं आयोजित होंगी। जिसका टाइम टेबल बाद में अपलोड कर दिया जाएगा।

वहीं नॉन-टीएसपी एरिया के पासिंग मार्क्स की बात करें तो जनरल केटेगरी में 60 अंक, SC/ST/OBC/MBC/EWS में 55 अंक, विधवा/परित्यक्ता/पूर्व सैनिक के लिए 50 अंक, विकलांग को 40 अंक, सहारिया जनजाति को 36 अंक लाने होंगे।

टीएसपी एरिया में जनरल को 60 अंक, SC/OBC/MBC/EWS को 55 अंक, ST और विधवा/परित्यक्ता को 36 अंक लाने होंगे।

50% की बजाय 30% है महिला आरक्षण

लेवल-1 शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण 50% की बजाय केवल 30% रखा गया है। इस फैसले से कई महिला अभ्यर्थियों में नाराजगी और असंतोष देखा जा रहा है।