10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News : रुद्राक्ष के हत्यारे अंकुर को मृत्युदंड, सहयोगी भाई अनूप को उम्रकैद

हत्यारे के भाई को उम्रकैद, एक आरोपित को 4 साल और दूसरे को 2 साल की सजा, एसटीएससी अदालत के न्यायाधीश गिरीश अग्रवाल ने सुनाई सजा

2 min read
Google source verification
 रुद्राक्ष के हत्यारे अंकुर को फांसी की सजा

रुद्राक्ष के हत्यारे अंकुर को फांसी की सजा, हत्यारे के भाई को उम्रकैद, एक आरोपित को 4 साल और दूसरे को 2 साल की सजा, एसटीएससी अदालत के न्यायाधीश गिरीश अग्रवाल ने सुनाई सजा

कोटा.

शहर के बहुचर्चित रुद्राक्ष अपहरण व हत्याकांड मामले में सोमवार को एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश गिरीश अग्रवाल ने 326 पेज का फैसला सुनाते हुए अंकुर पाडिया को हत्या का दोषी मानते हुए मृत्युदंड की सजा और 3.60 लाख का जुर्माना से दंडित किया। जबकि उसके भाई अनूप पाडिया को उम्रकैद की सजा व 3.70 लाख के जुर्माने से दंडित किया।

अंकुर के नौकर महावीर शर्मा को सबूत नष्ट करने का दोषी मानते हुए चार साल व 25 हजार का जुर्माना और फर्जी आईडी से मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले आरोपी दिल्ली निवासी करणजीत सिंह को दो साल कारावास की सजा और एक लाख के जुर्माने से दंडित किया है। सजा के बाद पुलिसकर्मी आरोपित अनूप को बारां जेल ले गए और अंकुर व महावीर को कोटा जेल ले जाया गया।

Read More: रुद्राक्ष अपहरण व हत्याकाण्ड: अदालत के फैसले पर मां-बाप ने जताया संतोष, जानिए क्या बोले मां-बाप

जैसे कोई पछतावा नहीं
सजा सुनने के बाद भी अंकुर और अनूप के चेहरों पर न डर का भाव था और न ही किसी तरह का पछतावा नजर आ रहा था। हथकड़ी लगे दोनों आरोपितों अदालत से बाहर भी अकड़ते हुए आए। जबकि जमानत पर रिहा महावीर को सजा सुनाने के बाद पुलिस कस्टडी में लिया गया तो वह काफी घबराया हुआ था। विशिष्ट लोक अभियोजक कमलकांत शर्मा ने बताया कि दादा की मौत हो जाने के कारण करणजीत सिंह फैसले के समय उपस्थित नहीं था।

Read More: रुद्राक्ष हत्याकांड मामला: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, हत्यारे अंकुर को फांसी की सजा

टोटल रिकॉल

9 अक्टूबर 2014- तलवंडी स्थित हनुमानमंदिर पार्क से 7 वर्षीय रुद्राक्ष का अपहरण

अपहर्ताओं ने पिता पुनीत को घर फोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरोती मांगी।

अपहरण का मामला दर्ज
10 अक्टूबर तालेड़ा थाना क्षेत्र की जाखमुंड क्षेत्र में नहर में रुद्राक्ष का शव मिला।

हत्या का मामला दर्ज

27 अक्टूबर 2014 को अंकुर पाडिय़ा व उसके भाई अनूप को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

जनवरी 2015 में पुलिस ने 1464 पन्नों का चालान पेश किया था।

अभियोजन पक्ष की ओर से 110 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए।

Read More: रुद्राक्ष हत्याकांड : ऐसी वारदात जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया, बच्चों को अकेला छोड़ने से डरने लगे थे लोग

इसी सजा की उम्मीद थी
रूद्राक्ष के पिता पुनीत हांडा व मां श्रद्धा फैसला जानने के लिए सुबह से ही अदालत में मौजूद थे। जैसे ही न्यायाधीश ने फैसला सुनाया दोनों भावुक हो गए। आंसू भरी आंखों के साथ उन्होंने कहा कि उन्हें इसी फैसले की उम्मीद थी। उनका बच्चा तो अब वापस नहीं आ सकता, लेकिन सख्त सजा मिलने से अन्य अपराधी किसी दूसरे के बच्चे को मारने से पहले दस बार सोचेंगे।

Read More: रुद्राक्ष अपहरण व हत्याकाण्ड: मां-बाप ने जताया संतोष, देखिए अदालत के फैसले के बाद की Exclusive तस्वीरें...