
देश के नंबर 1 सीमेंट अल्ट्राटेक और राजस्थान पत्रिका की अनूठी पहल यशस्वी सरपंच कार्यक्रम का पहला जोन स्तरीय सम्मान समारोह कोटा में रविवार को हुआ। चम्बल औद्योगिक क्षेत्र में होटल फाइव फ्लावर में आयोजित कार्यक्रम में कोटा संभाग के 20 यशस्वी सरपंचों को सम्मानित किया गया। ‘गांव बनेगा तो देश बढ़ेगा’ की थीम पर इस कार्यक्रम के तहत ऐसे सरपंचों को चुना गया, जिन्होंने विकास कार्यों से गांव को नई पहचान दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा रहे।
कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले के यशस्वी सरपंचों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक और राजस्थान पत्रिका की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सरपंच लोकतंत्र की पहली कड़ी होते हैं। यह कार्यक्रम प्रदेशभर के सरपंचों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में पेनलिस्ट द एसएसआइ एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (कोटा डेयरी) के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ और डॉ.सुधीर गुप्ता ने सरपंचों को बताया कि लघु उद्योगों, डेयरी और जनसंरचनाओं के सुधार से गांवों की आर्थिक हालत और बेहतर कर सकते हैं। निर्णायक मंडल के सदस्य सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी अंबिका दत्त, शिक्षाविद् सुषमा आहूजा, एनजीओ संचालक रवींद्र श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में उपिस्थत रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट के रीजनल हेड (मार्केटिंग) अरविंद अरोड़ा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। अल्ट्राटेक सीमेंट के रीजनल टेक्निकल हेड गिरीश भारद्वाज, कंपनी के जोनल बिल्डिंग हेड नार्थ आनंद सुमन भी मौजूद रहे।
फैक्ट फाइल
- 9000 प्रविष्टियां पूरे प्रदेश भर से सरपंच के लिए प्राप्त हुईं
- 07 जोन में इन प्रविष्टियों को बांटा गया, जिनमें कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर एवं अलवर शामिल हैं
- 31 जनवरी से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं
- 06 मार्च प्रविष्टियां स्वीकार करने की अंतिम तिथि थी
- 17 मार्च को पहला जोन स्तरीय सम्मान कार्यक्रम कोटा शहर में आयोजित किया गया
- 20 यशस्वी सरपंचों सम्मानित किया गया
- 04 जिलों यानी कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ से 60 से ज्यादा सरपंच शामिल हुए
- 465 कुल प्रविष्टियां प्राप्त हुईं कोटा संभाग से
Published on:
18 Mar 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
