scriptSavan special :  तीसरा सोमवार कल,  जानिए कोटा में स्थित दुनिया के इकलौते मंदिर के बारे में जहां बेटी के साथ रहते हैं महादेव | Savan 2020 : famous shiv mandir of kota where shiv live with daughter | Patrika News

Savan special :  तीसरा सोमवार कल,  जानिए कोटा में स्थित दुनिया के इकलौते मंदिर के बारे में जहां बेटी के साथ रहते हैं महादेव

locationकोटाPublished: Jul 19, 2020 08:43:29 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

आश्रम में शिवगण, नंदी और भैरव भी विराजमान हैं।
 
 
 

कोटा. शहर में कंसुआ स्थित कर्णेश्वर धाम दुनिया का यह ऐसा इकलौता मंदिर है, जहां भगवान शिव के साथ उनका पूरा परिवार विराजता है। यहां भगवान शिव के साथ माता पार्वती और मां गंगा ही नहीं, उनके दोनों पुत्र भगवान गणेश और कार्तिकेय के साथ पुत्री अशोकासुंदरी भी विराजमान हैं। आश्रम में शिवगण, नंदी और भैरव भी विराजमान हैं।
यह भी पढ़ें
लगातार पांचवे दिन कोटा में कोरोना विस्फोट, 1030 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा


अद्भुत है शिव पार्वती का स्वरूप

इस मंदिर की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि भगवान शिव अपने भक्तों को माता पार्वती जितना स्नेह देते हैं। यहां भोलेनाथ माता पार्वती के साथ नंदी पर विराजमान हैं। चंवर ढुला रही मां पार्वती भगवान शिव को निहार रही हैं और प्रेम के वशीभूत भगवान भी उन्हें देख रहे हैं, लेकिन सामने कोई भक्त उनके चरणों में ढोक देता है, उस पर भी उनकी उतनी ही दृष्टि रहती है। मंदिर में तीन चतुर्भुजी शिवलिंग भी स्थापित हैं, जो अपने.आप में अनूठे हैं।
यह भी पढ़ें
कोटा में ट्रक में मिला चालक का शव, चेहरे पर चोट और फूटी आंखें

मौर्य शासकों की अगाध श्रद्धा का प्रतीक है यह मंदिर

कर्णेश्वर धाम में मौर्य शासकों की अगाध श्रद्धा थी। 738 ईस्वी में आश्रम की हालत जीर्ण-शीर्ण होने पर राजा धवल ने अपने सेनापति शिवगण को मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का आदेश दिया। काम पूरा होने पर शिवगण ने मंदिर की दीवार पर दो शिलालेख भी लगवाए। प्राकृत और आदिसंस्कृत भाषा में लिखे इन शिलालेखों में मंदिर की महत्ता का उल्लेख किया गया है।

सूर्यदेव भी स्पर्श करते हैं शिव के चरण
कंसुआ स्थित कर्णेश्वर मंदिर की स्थापना इस तरह की गई है कि सूर्य जब भी उत्तरायण और दक्षिणायन होता है, दोनों बार एक-एक महीने के लिए उनकी पहली किरण सीधे मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की प्रतिमा के चरणों में पड़ती है। मान्यता है कि मंदिर के प्रांगण में स्थापित जल कुंड में स्नान करने से समस्त कष्टों का अंत हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो