29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कारखाना से 2767 किलो नकली घी सीज किया

पाम ऑयल और वनस्पति को मिला कर बना रहे थे देसी घी

less than 1 minute read
Google source verification
दो कारखाना से 2767 किलो नकली घी सीज किया

दो कारखाना से 2767 किलो नकली घी सीज किया

कोटा. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कोटा की दो फैक्ट्री में छापा मार कर 2767 किलो नकली घी बरामद किया गया। यहां पाम ऑयल व वनस्पति घी मिलाकर विभिन्न कंपनियों के ब्रांड नाम से नकली घी पैक किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण के अधिकारियों को नकली घी बनाने की सूचना मिली थी। इस पर रोड नंबर 7 पर आईपीआईए में एक फैक्ट्री और रानपुर इंडस्ट्रीयल एरिया एक फैक्ट पर छापा मार कार्रवाई की गई। एक फेक्ट्री पर कच्चे माल के रूप में पाम आयल और वनस्पति मिला कर श्रीरामदेव किचन स्पेशल व श्रीगोवर्धन किचन स्पेशल एवं मंगलम ब्रांड के किचन स्पेशल घी बनाए जा रहे थे। यहां 784 लीटर श्रीरामदेव किचन स्पेशल, 800 लीटर श्रीगोवर्धन किचन स्पेशल और 464 लीटर मंगलम ब्रांड किचन स्पेशल के और पामोलिन ऑयल 300 किलो, 105 किलो वनस्पति घी सीज किया गया। पांच सैंपल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लिए गए।
बाल गोपाल डेयरी प्रोडक्ट्स में कार्रवाई करते हुए विभिन्न पैकिंग के गुडवेल शक्ति भोग एगमार्क ग्रेड स्पेशल घी 314 किलो सीज किया। 3 नमूने घी शक्ति भोग (15 किलो पैकिंग से, 200 एमएल पैकिंग से, 500 एमएल पैकिंग से ) लिए गए। इन नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला कोटा में जांच के लिए भेजा गया है। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, नितेश गौतम व नमन कुमार की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।