27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी की होड़, खतरे में जान

- चंबल घाट पर मगरमच्छ के खतरे के बावजूद लोग ले रहे रिस्क - चेतावनी बोर्ड बेअसर, गार्ड से भी झगड़ा करने को रहते उतारू

less than 1 minute read
Google source verification
सेल्फी की होड़, खतरे में जान

सेल्फी की होड़, खतरे में जान

रावतभाटा. राणा प्रताप सागर बांध इंडिया गेट चंबल घाट पर पर लोग सेल्फी लेने, नहाने और सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। शनिवार रात साढ़े 10 बजे घाट पर मगरमच्छ आने से हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया। गौरतलब है कि बुधवार को जावदा क्षेत्र के बालागंज गांव में मगरमच्छ के हमले में युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे है और जान जोखिम में डाल रहे हैं।
चेतावनी बोर्ड बेअसर, गार्ड की नहीं सुनते लोग

चंबल घाट पर मगरमच्छ की लगातार आवाजाही के मद्देनजर पालिका ने चेतावनी बोर्ड लगाया है कि नदी में पांव डालकर नहीं बैठे। पानी में उतर कर सेल्फी न ले और सावधानी रखे। टोकने पर लोग गार्ड से उलझ जाते है तथा झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
पुलिस जवान लगाने की मांग

इंडिया गेट गार्डन और चंबल घाट पर हर रोज योग और टहलने आने वालों ने स्थाई रूप से पुलिस जवान तैनात करने की मांग की है। सेवानिवृत शिक्षक गिरिराज गुप्ता और पार्षद सुरेश रोहलन का कहना है कि शहर की एकमात्र खूबसूरत जगह प्रशासन की अनदेखी से हादसे का सबब बन जाएगी। यहां सख्ती से पानी तक जाने पर रोक लगनी चाहिए।
बढ़ाएंगे गश्त, करेंगे समझाइश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद मिश्रा ने बताया कि असुरक्षित स्थानों पर लोगों की आवाज़ाही रोकने के लिए होमगार्ड और जवान लगाए जाएंगे। थाना अधिकारी की गश्त बढ़ाएंगे। पालिका से चंबल घाट पर स्थाई बेरिकेडिंग लगवाने की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा जाएगा।