26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर में बहकर आया बोरा, अंदर लाश मिली

बूंदी. जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में बाईं मुख्य नहर की केशवरायपाटन ब्रांच में रंगराजपुरा के पास मंगलवार को नहर में बह कर आए बोरे में शव मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 11, 2020

नहर में बहकर आया बोरा, अंदर लाश मिली

नहर में बहकर आया बोरा, अंदर लाश मिली

बूंदी. जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में बाईं मुख्य नहर की केशवरायपाटन ब्रांच में रंगराजपुरा के पास मंगलवार को नहर में बह कर आए बोरे में शव मिला। थाना प्रभारी लखन लाल मीणा ने बताया कि दोपहर को नहर में एक बोरा बहता हुआ आ रहा था। बोरे से एक हाथ बाहर निकला हुआ था।

read more : मां छोड़कर चली गई, अब अकेले जीना सीख रहा है युवराज

ग्रामीणों ने इस बोरे को झाड़ झंकाड़ से रोक कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके में पहुंचकर बोरे को निकाला। जिसमें सड़ा गला शव मिला। शव के दोनों हाथ साफी से बांध रखे थे। 40 वर्षीय मृतक काली पेंट-शर्ट पहने हुए था। घने बालों वाले मृतक के दोनों हाथों पर राखियां बंधी हुई थी। मुंह में मास्क लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया बिहारी श्रमिक जैसा प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

read more : मोबाइल चलाने से मना करने पर किशोरी ने खाया विषाक्त, मौत