कोबरा के काटने से सात वर्षीया बालिका की मौत परिजनों ने गुस्से में सांप को मार डाला।
Girl Death Due To Snake Bite In Kota कोटा शहर के सोमवार रात मौत के काले फन ने एक मासूम जिंदगी छीन ली। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के किशनपुरा तकिया गांव में सोमवार रात कोबरा (COBRA SNAKE) के काटने से सात वर्षीया बालिका की मौत हो गई। बालिका तिरपाल के नीचे से कुछ सामान लेने गई थी। अचानक हुए हादसे से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
पुलिस ने बताया कि महावीर की बेटी ज्योति सोमवार रात 9 बजे करीब कमरे मेंं तिरपाल लेने गई थी। तिरपाल के नीचे कोबरा छिपा था। जैसे ही ज्योति ने तिरपाल हटाया, कोबरा ने काट लिया। परिजनों ने गुस्से में सांप को मार डाला। परिजन उसे जेकेलोन अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।