उद्योगनगर थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोर नगदी सहित जेवर ले गए। घटना का पता रविवार सुबह पड़ौसियों को लगा। पीडि़त परिवार ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: Video: फसल खराबा देख किसान ने कीटनाशक पीया, उपचार के दौरान मौत
थेगड़ा शिवसागर निवासी राजकुमार कलवार पिछले 5-7 दिन से परिवार सहित बाहर गया हुआ था। मकान की देखभाल के लिए चाबी गली में ही रहने वाले रिश्तेदार ओमप्रकाश जायसवाल को देकर गया था। ओमप्रकाश रात में मकान की लाइटें जलाकर चला जाता और सुबह आकर बंद कर देता। रविवार सुबह जैसे ही मकान की लाइटें बंद करने आया तो लाइटें पहले से ही बंद मिली। मकान के मैन गेट का दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था। चोरी का शक होने पर अंदर जाकर देखा तो अलमारियां, डबल बैड खुले पड़े थे और सामान फैला हुआ था। इसके बाद पुलिस व मकान मालिक को फोन पर चोरी की सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: Video: लोकसभा अध्यक्ष बूंदी जिले में बारिश व ओलावृष्टि से फसल खराबा का ले रहे जायजा
पीडि़त कलवार ने बताया कि चोर दो तोला सोने की चेन, अंगूठी, 5 जोड़ी पायजेब, 2 चांदी की कनकती, चांदी के कड़े, चांदी के सिक्के, कान के टॉप्स सहित 8-10 हजार रुपए नगद ले गए। चोरों ने लोहे व लकड़ी की अलमारियों को तोड़ दिया। साथ ही डबल बेड का ताला नहीं खुला तो उसे भी तोड़ दिया। उन्होंने बताया करीब 4 लाख की चोरी हुई है। कॉलोनी में आए दिन चोरियां हो रही है। इसी गली में पहले भी कई बार चोरियां हो गई। 9 मार्च को ही गली में कन्हैयालाल सुमन के मकान से रात्रि में चोर दो गैस सिलेण्डर पार कर ले गए। जबकि परिवार घर में ही सो रहा था। इसी तरह गली में ही मनोहरबाई के मकान से भी चोर चारजिंग में लगा महंगा मोबाइल फोन चुरा ले गए। कन्हैयालाल ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने गए थे, लेकिन रिपोर्ट आज तक दर्ज नहीं की गई।