सुल्तानपुर (कोटा). क्षेत्र के कंवरपुरा गांव के पास सोमवार दोपहर सुल्तानपुर से कोटा जा रही सवारियों से भरी निजी मिनी बस सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर सडक किनारे ड्रेन में जाकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। जिसमे एक महिला को कोटा रेफर किया है। वही शेष को उपचार कर घर भेज दिया।
दीगोद थाना एसएचओ पुरुषोतम मेहता ने बताया कि सुल्तानपुर से निजी मिनी बस प्रतिदिन की तरह कोटा जा रही थी। कंवरपुरा गांव के पास इसी दौरान एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस कच्ची जगह पर उतार दी, लेकिन चिकनी मिट्टी होने के कारण बस असंतुलित होकर पास ही ड्रेन में जाकर पलट गई।
इससे करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। एक महिला को कोटा रेफर किया है। सूचना मिलते ही दीगोद एसडीएम दीपक महावर, प्रधान प्रतिनिधि सोनू सनाढय भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला । मामले की जांच की जा रही है।
बस में 40 से अधिक सवारियां थी। बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। पलटी बस से सवारियां जैसे तैसे खुद ही कोई खिड़की के सहारे तो कोई टूटे कांच के सहारे बाहर निकले। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सुल्तानपुर सीएचसी पहुंचाया। हादसे में भेरूलाल पुत्र कालूलाल रेगर (45), उसकी पत्नी सोशर बाई (42) निवासी मांगरोल घायल हो गए, जिसमे से सोशर बाई के ज्यादा चोटे आने से कारण कोटा रेफर कर दिया। वहीं सुल्तानपुर निवासी हेमराज पुत्र जगन्नाथ मेघवाल (59), चोमहला निवासी दंपती आशीष उनकी पत्नी विन्तोश और बेटी रुचिका के भी हल्की चोटें आई। उनका उपचार कर घर भेज दिया।
Updated on:
23 Jun 2025 06:19 pm
Published on:
23 Jun 2025 06:17 pm