एमबीएस अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में मंगलवार सुबह अचानक धुंए का गुब्बार उठने से मरीजों व परिजनों में अफरा तफरी मच गई। अचानक हुए हादसे से मरीज अस्पताल से बाहर की और भागने लगे जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया।
प्रेमनगर निवासी अशोक यादव ने बताया कि वह करीब 10 बजे एमबीएस अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक में पर्ची काउंटर पर कतार में लगा हुआ था। अचाक तेज आवाज के साथ धुंआ फैलने लगा। लोग अनहोनी की आशंका से मरीज व परिजन अस्पताल से बाहर की ओर दौड़ पड़े। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था। लोगों के धुएं से आंखों में जलन भी होने लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मरीजों को समझाया कि ना तो कोई गैस लाइन फटी है और ना ही कोई आग लगी है। यह तो आग बुझाने वाले सिलेंडर के पाइप में गैस का लीके हुआ था।
गैस लाइन फटने की फैली अफवाह
एमबीएस अस्पताल के नए ओपीडी में अचानक धुंआ भरने की घटना के बाद सोशल मीडिया पर गैस लाइन फटने व गैस सिलेण्डर फटने की अफवाह फैली। पुलिस व अस्पताल प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। एक्सटिंग्विशर सिलेण्डर में लीकेज की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली।